Aligarh News: अलीगढ़ (Aligarh) में 3 फीट का दूल्हा इमरान और 3 फीट की दुल्हन की शादी का वीडियो वायरल होने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है. कहावत है कि जोड़ियां ऊपर से बनकर आती हैं, इसीलिए जीवनगढ़ गली नंबर 8 के रहने वाले इमरान की मुराद पूरी हो गई. सात भाई-बहनों में सबसे छोटे इमरान कद में भी छोटे रह गए. ऐसे में इनकी शादी के लिए परिवार सालों से दुल्हन ढूंढ रहा था. वहीं, नेक इरादों के धनी 26 साल के इमरान को आखिर दुल्हन के रूप में 22 वर्षीय खुशबू मिल गई.


इमरान के दोस्त अकरम ने बताया कि उन्होंने इमरान को इस वैलेंटाइन डे वीक में शादी कराने का प्रॉमिस किया था और अपने प्रॉमिस को पूरा करते हुए वैलेनटाइन प्रॉमिस डे के दिन शादी करा दी. अब इमरान अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ बेहद खुश है.


क्या है पूरा मामला?
अलीगढ़ के जीवनगढ़ निवासी 26 साल के इमरान की ऊंचाई करीब 3 फीट है. कम हाइट होने के कारण इमरान को उनके कद की दुल्हन नहीं मिल रही थी. भाइयों और बहनों की शादी के बाद मेहनतकश इमरान अपनी मां के साथ रहता है. दोधपुर में अकरम नाम के व्यक्ति का एक निजी होटल है, जिसमें इमरान काम कर अपना और मां का पूरा ख्याल रखता है. अकरम और परिवार के सदस्य कई सालों से इमरान के लिए रिश्ता ढूंढ रहे थे. लेकिन, कोई कामयाबी हाथ नहीं लग रही थी. कुछ दिन पहले इमरान ने अपनी मां बिरजिस की आंख का ऑपरेशन कराया. 



कहा गया है कि नेक इरादा रखने वालों की मदद खुदा भी करता है. ऐसा ही इमरान के साथ हुआ. क्योंकि ऐसा होने के बाद इमरान के होटल मालिक अकरम और उसकी मां को खुशबू के बारे में पता चला. उन्होंने तत्काल निकाह के लिए हामी भर दी. इमरान के दोस्त अकरम ने बताया कि इमरान उनके यहां पिछले करीब 15 सालों से काम कर रहा है. जो कि बहुत परेशान रहता था. इमरान को वादा किया था कि इस वैलेनटाइन डे वीक में इमरान की शादी जरूर कराएंगे और इमरान का निकाह रविवार को वैलेनटाइन प्रॉमिस-डे के दिन पटवारी नगला की रहने वाली खुशबू के साथ धूमधाम से हुआ. शादी करने के बाद दोनों दूल्हा-दुल्हन परिवार जनों के साथ बहुत खुश हैं. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा विधायक का दावा- अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, हैरान करने वाला समीकरण बताया