विराट कोहली का 15 साल का जबरा फैन, चाहत ऐसी कि 7 घंटे में साइकिल से नाप दी 58 KM की दूरी
Kanpur News: साइकिल चलाकर हाफ टी शर्ट और हाफ पेंट पहने ये बच्चा मैच देखने अपने घर से सुबह 4 बजे निकला था और तकरीबन 7 घंटे तक साइकिल चलाते हुए 58 किलोमीटर की दूरी तय कर कानपुर पहुंचा.
UP News: खेल में दीवानगी तो अपने बहुत देखी होगी लेकिन कानपुर में भारत-बांग्लादेश का टेस्ट मैच देखने एक ऐसा दीवाना सामने आया जिसने सबको हैरान कर दिया. छोटी सी उम्र में मैच देखने का जज्बा और ऐसी इच्छाशक्ति जिसके चलते हाईस्कूल का छात्र साइकिल चलाकर उन्नाव जिले से कानपुर शहर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा.
क्रिकेट की दीवानगी को मैच देखने वालों की लंबी-लंबी कतारों से लगाया जा सकता है लेकिन इस भीड़ में कुछ ऐसे भी दर्शक हैं जो दर्शक से पहले भारतीय खिलाड़ियों के बड़े फैन भी हैं. जिसमें से एक ऐसा जबरा फेन दिखाई दिया जिसने अपने फैन होने का साक्षात प्रमाण दे दिया. दरअसल कानपुर से सटे हुए जिले उन्नाव से एक हाईस्कूल का छात्र जिसकी उम्र महज 14 या 15 साल होगी जनपद उन्नाव से ये छात्र कार्तिक मैच देखने और भारतीय खिलाड़ियों से रूबरू होने उन्नाव से कानपुर आ पहुंचा.
हाफ टी शर्ट और हाफ पेंट में पहुंचा स्टेडियम
साइकिल चलाकर हाफ टी शर्ट और हाफ पेंट पहने ये बच्चा मैच देखने अपने घर से सुबह 4 बजे निकला था और तकरीबन 7 घंटे तक साइकिल चलाते हुए 58 किलोमीटर की दूरी तय कर कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचा. जिसने भी इसके बारे में सुना दंग रह गया क्योंकि घर से अकेले और इतना लंबा सफर साइकिल से तय करने वाले कार्तिक स्टेडियम में मीडिया और आम जनता के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ था.
घर से 4 बजे निकला था कार्तिक
वहीं छोटे बच्चे कार्तिक ने बताया कि वह सुबह अपने घर से 4 बजे निकला था और 11 बजे कानपुर के इस स्टेडियम में पहुंच गया. उसने बताया कि इतना लंबा सफर सिर्फ विराट कोहली को देखने के लिए तय किया है और कानपुर में मैच देखकर काफी खुश भी नजर आ रहा है.
राहुल गांधी का पुतला छीनकर ले गई UP पुलिस तो भाजपाइयों ने खरीद लिए पिकाचू, फिर हुआ जमकर हंगामा