स्पोर्टस, डेस्क, एबीपी गंगा। भारतीय कप्तान विराट कोहली मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के पहले मैच में एक और उपलब्धि दर्ज करने के इरादे से उतरेंगे। कोहली घर पर सबसे ज्यादा शतक बनाने के मामले में सचिन से एक शतक पीछे हैं।
अब तक भारत में कोहली ने 92 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 60 की औसत से 4882 रन बनाए हैं। इसमें 19 शतक शामिल हैं। घरेलू क्रिकेट में सर्वाधिक 20 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का भारतीय रिकॉर्ड तेंदुलकर के नाम दर्ज है।
कोहली के नाम पर घरेलू सरजमीं पर 19 शतक हैं और मंगलवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके पास तेंदुलकर की बराबरी करने का मौका होगा। इससे पहले कोहली श्रीलंका के खिलाफ टी-20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में भारत की 2-0 की जीत के दौरान तीनों प्रारूपों में कप्तान के रूप में सबसे तेजी से 11000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने थे।
भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलना है और उम्मीद की जा रही है कोहली इन तीन मैचों में सचिन तो पीछे छोड़ सकते हैं।
सचिन के कई सारे रिकॉर्ड को विराट कोहली से खतरा है। कोहली तेजी से वनडे में अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं। सचिन के वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के रिकॉर्ड का कोहली तेजी से पीछा कर रहे हैं। सचिन ने वनडे में सबसे ज्यादा 51 शतक लगाए हैं। जबकि, विराट कोहली ने अब तक 43 शतक लगाए हैं। विराट जल्द ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।