UP News: विराट कोहली की सेंचुरी पर होटल ने दिया ऑफर, बिरयानी खाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस आई
Virat Kohli Century: विराट कोहली ने विश्वकप क्रिकेट के सेमीफाइनल में शानदार शतक लगाया. इस मैच में भारत ने 70 रनों से शानदार जीत दर्ज की है. उनके शतक से क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई.
![UP News: विराट कोहली की सेंचुरी पर होटल ने दिया ऑफर, बिरयानी खाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस आई Virat Kohli Century Bahraich Hotel Owner gave offer on Virat Kohli Century crowd Went out of control to Eat biryani UP Police ann UP News: विराट कोहली की सेंचुरी पर होटल ने दिया ऑफर, बिरयानी खाने के लिए बेकाबू हुई भीड़, पुलिस आई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/a9b24cb4472e44c531e0a4457671c1971700067684448651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bahraich News: भारत और न्यूजीलैंड के बीच बुधवार (15 नवंबर) को विश्वकप के सेमीफाइनल गया. इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमी भारत के मैच जीतने पर तरह के ऑफर दे रहे थे. उत्तर प्रदेश के बहराइच में एक लखनऊ रसोई नाम से होटल व्यवसाय करने वाले ने विराट कोहली के रन बनाने पर बिरयानी का ऑफर दिया. होटल का ऑफर सुनते ही लखनवी रसोई पर बिरयानी के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. इस मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा, जिसके बाद मौके पर मौजूद भीड़ बिरयानी के लिए बेकाबू हो गई.
दरअसल, ये पूरा मामला बहराइच के कोतवाली देहात क्षेत्र के तिकोनी बाग पुलिस चौकी का है. जहां एक होटल संचालक ने विराट कोहली के रन बनाने पर लोगों को बिरयानी खिलाने का ऑफर दिया. विराट कोहली के चौके-छक्के जड़ते ही होटल के सामने के भीड़ इकट्ठी होनी शुरू हो गई. इस दौरान होटल के सामने बिरयानी के लिए लोगों में गुत्थमगुत्थी हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई. बेकाबू होती भीड़ को पुलिस ने लखनवी रसोई से भगाया, भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. लखनवी रसोई पर बिरयानी के नाम पर बढ़ती भीड़ को देखकर होटल संचालक ने होटल बंद कर दिया.
कोहली ने जड़ा शतकों का अर्धशतक
इस मैच में विराट कोहली ने ताबतोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा. इस शतक के साथ विराट कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर रिकॉर्ड 49 वनडे शतकों के आगे निकल गए. विराट कोहली के अब वनडे में कुल 50 शतक हो गए हैं. दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद को स्क्वायर लेग पर खेल कर दो रन के साथ 106 गेंद में अपना शतक पूरा किया. उन्होंने करियर की 279 वीं पारी में शतकों का अर्धशतक पूरा किया. कोहली ने वानखेड़े स्टेडियम में महान तेंदुलकर की मौजूदगी में यह उपलब्धि हासिल की.
सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा?
खास बात यह है कि 15 नवंबर 1989 को अपने करियर का आगाज करने वाले तेंदुलकर ने इसी मैदान पर 15 नवंबर 2013 को आखिरी बार भारत के लिए बल्लेबाजी की थी. यह टेस्ट मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला गया था. तेंदुलकर ने कोहली की इस उपलब्धि के बाद एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, ''जब मैं पहली बार आपसे भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला था, तब टीम के अन्य साथियों ने मजाक करते हुए आपको मेरा पैर छूने के लिए मजबूर किया था. मैं उस दिन अपनी हंसी नहीं रोक सका था. आपने अपने जुनून और कौशल से मेरे दिल को छू लिया. मैं बहुत खुश हूं कि वह युवा लड़का एक ''विराट'' खिलाड़ी बन गया है.'' उन्होंने लिखा, ''मुझे इससे ज्यादा खुशी नहीं हो सकती कि एक भारतीय ने मेरा रिकॉर्ड तोड़ा और इसे सबसे बड़े मंच (विश्व कप सेमीफाइनल में) और अपने घरेलू मैदान पर हासिल करना सोने पर सुहागा है.''
ये भी पढ़ें: UP News: इलाज के लिए अब नहीं भटकेंगे खिलाड़ी, मेडिकल कॉलेजों में मिलेगी सुविधा, CM योगी की सौगात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)