UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी ने राज्यसभा सांसद और भूतपूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया है. फिलहाल इस सीट पर वीरेंद्र सिंह मस्त सांसद हैं. पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. अब उनकी एक कथित चिट्ठी वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर वायरल इस चिट्ठी के संदर्भ में दावा किया गया है कि इसे वीरेंद्र सिंह मस्त ने भारतीय जनता पार्टी के मुखिया जगत प्रकाश नड्डा को चिट्ठी लिखी है. हालांकि वीरेंद्र सिंह मस्त ने इस चिट्ठी को फर्जी और फेक बताते हुए कार्रवाई की बात कही है.
सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर मस्त ने लिखा- अभी कुछ पत्रकार साथियों द्वारा मुझे एक वायरल पत्र के बारे में जानकारी प्राप्त हुआ है. जो गलत प्रत्याशी चयन के संदर्भ में राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा जगत प्रकाश नड्डा को लिखा गया है. मेरे कार्यालय से कोई भी पत्र बिना पत्रांक और दिनांक के बिना जारी नही किया जाता और ना ही ऐसा फॉण्ट यूज किया जाता है ये पत्र पूर्ण रूप से गलत और फर्जी तरीके से बनाया है. इस संबंध में बलिया पुलिस अधीक्षक से मेरी वार्ता हुई है जो भी ऐसा कृत्य किया है पुलिस उसके ऊपर कार्यवाही करेगी.
Covishield Vaccine के मु्द्दे पर डिंपल यादव ने बीजेपी को घेरा, कहा- भ्रष्टाचार उजागर हो गया
चिट्ठी में क्या दावा किया गया है?
मस्त ने जो चिट्ठी सोशल मीडिया साइट एक्स और फेसबुक पर पोस्ट की है उसमें दावा किया गया है कि बलिया में बीजेपी के मौजूदा प्रत्याशी के चयन को लेकर रोष है. इस चिट्ठी में नीरज शेखर का नाम लिखते हुए कहा गया है कि पार्टी यह सीट नहीं जीत पाएगी. हालांकि बीजेपी नेता और सांसद ने इस चिट्ठी को सिरे से खारिज करते हुए इस फर्जी बताया है.
बीजेपी नेता ने अपने पोस्ट में बलिया पुलिस, यूपी डीजीपी, यूपी पुलिस,पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी चीफ जेपी नड्डा और सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है.