UP Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. पार्टी ने बलिया लोकसभा सीट से भूतपूर्व पीएम चंद्रशेखर के बेटे और राज्यसभा सांसद नीरज शेखर को प्रत्याशी बनाया है. इन सबके बीच वीरेंद्र सिंह ने गृह मंत्री और गुजरात स्थित गांधीनगर लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अमित शाह से मुलाकात की.
वीरेंद्र ने इस की चार तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा- गांधीनगर लोकसभा चुनाव में नामांकन के पूर्व, आधुनिक भारत के लौह पुरुष देश के गृहमंत्री आदरणीय अमित भाई शाह से उनके आवास पर आत्मीय भेंट कर प्रचंड विजय की शुभकामनाएं प्रेषित किया.
गृहमंत्री अमित शाह के गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र भरने से पहले ही वीरेंद्र सिंह मस्त उनसे मिलने पहुंचे और शुभकामनाएं दी. अमित शाह से मुलाकात के बाद अब वीरेंद्र सिंह मस्त को लेकर कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं. माना जा रहा है कि उन्हें पार्टी में कोई अन्य ज़िम्मेदारी दी जा सकती है. जैसा अक्सर भाजपा में देखने को मिलता है.
वीरेंद्र सिंह मस्त यूपी की बलिया सीट से सांसद हैं लेकिन इस बार भारतीय जनता पार्टी ने उनका टिकट काट दिया है. हालांकि बलिया सीट के लिए ये कोई नई बात नहीं है. यहां बीजेपी हर बार अपने प्रत्याशी बदलती रही है. साल 2014 में इस सीट पर बीजेपी के टिकट पर भरत सिंह ने जीत दर्ज की थी. लेकिन 2019 में भाजपा ने भरत सिंह का टिकट काटकर वीरेंद्र सिंह मस्त को उम्मीदवार बनाया गया था.
इस बार फिर से बीजेपी ने इस परंपरा को निभाते हुए वीरेंद्र सिंह मस्त का टिकट काटकर पूर्व पीएम के बेटे नीरज शेखर को टिकट दिया है. माना जा रहा है मस्त को लेकर जनता में असंतोष को देखते हुए पार्टी ने ये फ़ैसला लिया है. हालांकि टिकट कटने के बाद वीरेंद्र मस्त की अमित शाह के साथ आई तस्वीरें काफी कुछ बयां कर रही है.