बागपत, एबीपी गंगा। विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली विश्व हिंदू परिषद की नेता साध्वी प्राची ने फिर भड़काऊ भाषण दिया है। साध्वी ने कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन को अपने निशाने में लिया है। नाहिद ने अपनी विधानसभा के लोगों से बीजेपी से जुड़े लोगों की दुकानों से सामान ना खरीदने की अपील की थी। इसी मुद्दे पर बागपत में साध्वी प्राची ने विवादित बयान दे डाला है। साध्वी ने मुस्लिम कारीगरों के हाथ से बनी कांवड़ को ना खरीदने की अपील की है।


बागपत के दाहा गांव में एक कार्यक्रम में आई साध्वी ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि आजादी के बाद जो लोग हिंदुस्तान में रह गए, वो इंसानियत से रहें। अगर गुर्राए तो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साध्वी प्राची ने भगवान शिव का हवाला देते हुए कहा कि एक हाथ में माला और दूसरे में भाला उठा लो, क्योंकि अगर किसी ने आंख दिखाई तो उसके साथ भाला से काम लेना पड़ेगा।


साध्वी ने ये भी कहा कि कांवड़ मेला हरिद्वार में 99 प्रतिशत मुस्लिम कारीगर कांवड़ तैयार कर रहे हैं, जिनका बहिष्कार कर हिदुओं को खुद कांवड़ तैयार करनी चाहिए। इससे हिंदुओं को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा साध्वी ने रक्षाबंधन त्योहार पर मुस्लिम कारीगरों के हाथ की बनी राखियां भी ना खरीदने की अपील कर डाली।