लखनऊ में दिनदहाड़े चली गोलियां, हिंदू महासभा के अध्यक्ष की मौत; चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज
लखनऊ में कमलेश तिवारी हत्याकांड के बाद हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बाइक सवार बदमाश घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं। जांच में जुटी पुलिस।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक बार फिर से हिंदूवादी नेता की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। मॉर्निंग वॉक पर निकले विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। ये हत्या लखनऊ के पॉश इलाकों में से एक हजरत गंज में हुई। बीते साल हिंदूवादी नेता और हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की भी लखनऊ में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड के बाद एक बार फिर से प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं।
बताया जा रहा है कि रविवार सुबह लगभग सुबह 6.30 बजे हजरत गंज में रणजीत बच्चन को गोलियों से भून दिया गया। वे वारसी बिल्डिंग में रहते थे और सुबह अपने दोस्तों के साथ घर से ग्लोब पार्क में टहलने के लिए निकले थे। तभी बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर उनकी जान से ली। इस गोलीकांड में रणजीत का दोस्त भी घायल हो गया है, जिसे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। हत्या किसने की और क्यों की गई। फिलहाल, इसकी जांच की जा रही है।
हजरतगंज दिनदहाड़े हुई हत्या मामले में चार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है। चौकी इंचार्ज परिवर्तन चौक और गश्त में तैनात पीआरवी के 3 सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
Ranjeet Bachchan Murder Case LIVE UPDATES
- हिंदूवादी नेता रणजीत बच्चन के शव का पोस्टमार्टम पूरा हुआ, पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई। 2 डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम किया।
- 5 सालों से बिना आवंटन के ही ओसीआर के फ्लैट में रह रहे थे रंजीत बच्चन
- 2017 में गोरखपुर के शाहपुर थाने में दर्ज हुआ था छेड़खानी का मुकदमा
- दूसरी पत्नी कालिंदी शर्मा की बहन नेहा शर्मा ने लिखाया था छेड़खानी का मुकदमा
- ओसीआर के बी ब्लॉक का फ्लैट नंबर 604 था रंजीत बच्चन का आवास
- फ्लैट 604 कालिंदी निर्मल की संस्था के नाम था अलॉट
- कालंदी निर्मल ने भारतीय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के नाम पर कराया था फ्लैट अलॉट
- 30 दिसंबर 2014 को खत्म हो गया था फ्लैट का आवंटन
- ओसीआर के राज्य संपत्ति विभाग के दस्तावेजों में नए आवंटन का कोई लेखा-जोखा नहीं
रणजीत बच्चन पहले समाजवादी पार्टी में भी रहे हैं। अखिलेश सरकार के दौरान वे समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा में भी शामिल हुए थे। उनकी ये तस्वीर पार्टी की साइकिल यात्रा की है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन की हत्या पर अब सियासत शुरू हो गई है। यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस सनसनीखेज हत्याकांड को लेकर यूपी की क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और योगी सरकार पर जमकर सियासी निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि यूपी में क़ानून व्यवस्था पूरी तरह फ़ेल है। अपराधी बेख़ौफ़ हैं। क़ानून नाम की कोई चीज़ नहीं रह गई है। कोई भी सुरक्षित नहीं रह गया है। यूपी रोज हत्याओं से दहल रहा है और सीएम योगी दूसरे राज्यों में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त है। उनके पास यूपी के लिए वक़्त नहीं है। इस सरकार के राज में क़ानून व्यवस्था बड़ी चुनौती है। हालांकि बच्चन की हत्या को सांप्रदायिक नजरिये से नहीं देखना चाहिए। अजय लल्लू के मुताबिक बच्चन की हत्या समेत सूबे की क़ानून व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा में सरकार को घेरेगी।
बता दें कि पिछले साल 18 अक्टूबर को लखनऊ में ही हिन्दू समाज पार्टी के अध्यक्ष कमलेश तिवारी की भी हत्या कर दी गई थी। कमलेश के हत्यारोपियों को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार किया था। उनके हत्या के सभी दोषियों को जेल भी भेजा जा चुका है।
यह भी पढ़ें:
जेल से आज छूट कर आये व्यक्ति को 3 भाइयों ने मारी गोली, हालत गंभीर;आगरा रेफर आगरा डबल मर्डर केस: पुलिस ने किया पर्दाफाश, कर्ज में डूबे गुनहगारों ने दिया हत्याकांड को अंजाम