Prayagraj में विश्व हिंदू परिषद की बैठक, उदयपुर की घटना के बाद हेल्पलाइन एक्टिव करने पर दिया गया जोर
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों की प्रयागराज में बैठक शुरू हुई है. इस बैठक में सुरक्षा अहम मुद्दा है. बैठक में हिंदू हेल्पलाइन को सक्रिय करने पर भी बात हो रही है.

UP News: विश्व हिंदू परिषद के काशी प्रांत के पदाधिकारियों की दो दिवसीय बैठक आज संगम नगरी प्रयागराज में शुरू हो गई है. बैठक का उद्घाटन संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय ने किया है. बैठक में काशी प्रांत के 200 पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता शामिल हुए हैं. इस बैठक में उदयपुर और अमरावती के बाद देश में पैदा हुए हालातों को लेकर खास तौर पर चर्चा की जा रही है. टारगेट किलिंग की कई घटनाओं के बाद हिंदुओं में आत्मविश्वास बढ़ाने और उन्हें सुरक्षित करने के बारे में रणनीति तैयार की जा रही है.
बैठक समाप्त होने के बाद ही मीडिया को दी जाएगी जानकारी
बैठक को पूरी तरह से गोपनीय रखा गया है. बैठक में आमंत्रित डेलीगेट्स के अलावा किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं है. बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय महामंत्री चंपत राय दोपहर 2:30 बजे के करीब प्रयागराज पहुंचे हैं. इस मौके पर उन्होंने मीडिया को आधिकारिक तौर पर कोई भी बयान देने से साफ मना कर दिया. उन्होंने कहा कि रविवार को बैठक खत्म होने के बाद प्रेस नोट के माध्यम से जरूरी सूचनाएं मीडिया को दी जाएंगी.
हिंदू हेल्पलाइन को सक्रिय करने पर जोर
इस बैठक में हिंदू हेल्पलाइनों को और सक्रिय करने की रणनीति तय की गई है. इसके साथ ही विहिप व उससे जुड़े दूसरे सहयोगी संगठनों के कार्यकर्ताओं को हिंदुओं से संपर्क कर उन्हें हर तरह की मदद मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया गया है. कार्यकर्ताओं के लिए प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने की भी रणनीति तैयार की गई है. अमरावती और उदयपुर जैसी घटनाओं को लेकर चिंता जताई गई है औऱ सरकार से यह अनुरोध किया गया है कि वह ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई करें कि उसका संदेश दूर तक जाए और दोबारा ऐसी घटनाएं ना हो सकें. बैठक में प्रांत स्तर पर अगले एक साल तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की जा रही है.
ये भी पढ़ें -
UP News: आजम खान ने सरकार से की Z कैटेगरी सुरक्षा की मांग, बोले- मुझे और मेरे परिवार को जान का खतरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

