पूर्व पीएम की पोती ने सीएम धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने SSP को दिए निर्देश, ससुराल पक्ष के साथ है विवाद
Uttarakhand News: पूर्व प्रधानमंत्री की पोती ने रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से मिलकर अपना पक्ष रखा है. जिसके बाद सीएम धामी ने एसएसपी (SSP) को निर्देश दिए हैं.
![पूर्व पीएम की पोती ने सीएम धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने SSP को दिए निर्देश, ससुराल पक्ष के साथ है विवाद Vishwanath Pratap Singh Grand Daughter meet Pushkar Singh Dhami on dispute with Husband and Family पूर्व पीएम की पोती ने सीएम धामी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री ने SSP को दिए निर्देश, ससुराल पक्ष के साथ है विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/21/e7aee415b7ad1e73b71428c510cf1cbb1684653362752369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Dehradun News: पूर्व प्रधानमंत्री की पोती अंद्रीजा मंजरी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) से मुलाकात की है. अंद्रीजा मंजरी देश के पूर्व पीएम वीपी सिंह (VP Singh) की पोती हैं. उनका ससुराल पक्ष से कोई विवाद चल रहा है. सीएम धामी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अपनी बात रखी है, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाना चाहिए.
पूर्व पीएम विश्वनाथ प्रताप सिंह की पोती अंद्रीजा मंजरी ने सीएम धामी से रविवार को मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया. वहीं सीएम ने एसएसपी को निर्देश देते हुए कहा है कि किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. दोषी चाहे कितने भी प्रभावशाली हों लेकिन वो जांच को प्रभावित नहीं कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि अंद्रीजा मंजरी की सुरक्षा का भी हम ख्याल रखेंगे.
Watch: ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों में झगड़ा, जमकर हुई मारपीट, एक-दूसरे पर चलाया चप्पू
क्या है मामला?
दरअसल, पूर्व पीएम की पोती ने अपने पति और ससुराल पक्ष के खिलाफ केस दर्ज कराया है. ये केस राजपुर थाने में दर्ज कराई गई थी. ससुराल पक्ष के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज और हमला करने के आरोप में केस दर्ज हुआ है. अंद्रीजा मंजरी ने अपनी एफआईआर में ससुराल वालों पर दहेज मांगने का आरोप लगाया है. जबकि पुलिस पर उसने आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है. पूर्व पीएम की पोती का कहना है कि पुलिस को जिन धाराओं में मुकदमा दर्ज करना चाहिए था, नहीं किया है.
बता दें कि वीपी सिंह की पोती की शादी 2017 में हुई थी. अंद्रीजा मंजरी की शादी उड़ीसा के पूर्व सीएम के पोते अर्केश सिंह के साथ हुई थी. हालांकि बीते उड़ीसा विधानसभा चुनाव के बाद से दोनों देहरादुन में रह रहे थे. अब अंद्रीजा मंजरी का कहना है कि बीते 13 मई को कहीं बाहर गईं थी, वहां से लौटी तों पति और उनके मैनेजर ने उन्होंने घर में नहीं घुसने दिया था. उनके साथ गाली गलौज की और जान से मारने धमकी दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)