IRCTC के ‘Magical Maldives’ टुअर पैकेज के साथ बेहद कम बजट में करें सितारों के फेवरेट हॉलीडे डेस्टिनेशन मालदीव की सैर, यहां पढ़ें डिटेल्स
फिल्मी सितारों का पसंदीदा हॉलीडे डेस्टिनेशन मालदीव घूमना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी के इस पैकेज के साथ कम बजट में ये इच्छा पूरी कर सकते हैं. यहां जानें टुअर के डिटेल.
IRCTC Maldives Tour Package: मालदीव हमेशा से बहुत ही खूबसूरत जगह है लेकिन जब से फिल्मी सितारें आए दिन हॉलीडे के लिए यहां जाने लगे हैं तब से लोगों के बीच मालदीव को लेकर एक अलग ही तरह का उत्साह देखने को मिलता है. दरअसल बॉलीवुड स्टार्स जो फोटोज़ शेयर करते हैं, उन बीचेस और नजारों को देखकर किसी का भी मन ललचा सकता है. अगर आप भी इसी श्रेणी में आते हैं जो बहुत समय से मालदीव जाना चाह रहे थे लेकिन बजट आड़े आ रहा था तो आईआरसीटीसी ने आपकी ये परेशानी कुछ हद तक कम कर दी है. आईआरसीटीसी के मैजिकल मालदीव पैकेज के साथ आप अपनी ये तमन्ना पूरी कर सकते हैं. ये पैकेज करीब 82 हजार रुपए में न केवल आपको मालदीव घुमाएगा बल्कि वहां स्टे और दो समय के खाने का इंतजाम भी करेगा.
क्या-क्या मिलेगा ‘मैजिकल मालदीव’ में –
यात्रा के पहले दिन यात्रियों को मालदीव के माले एयरपोर्ट से होटल ले जाया जाएगा. यहां एक दिन के रेस्ट के बाद टूरीस्ट बहुत सी इनरोड और आउटडोर एक्टिविटीज़ में भाग ले सकते हैं. अगले दिन सबमरीन क्रूज पर जाकर डॉलफिन्स और दूसरी बड़ी मछलियों को देख सकते हैं.
यहां एक बात का ध्यान रखें कि इन जगहों पर जाने का जो भी खर्च होगा वो आपको खुद करना होगा. फिर चाहे पानी के नीचे बने होटल में खाना खाना हो या वॉटर एक्टिविटीज में पार्ट लेना हो. इस टुअर के अंतर्गत आपको चार रातें और पांच दिन की यात्रा का मौका मिलेगा.
इतना खर्च आएगा –
अब आते हैं इस टुअर पर आने वाले खर्च पर. आईआरसीटीसी के मैजिकल मालदीव टूर का लाभ उठाने के लिए आप को करीब 81920 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने पड़ेंगे. अगर डबल ऑक्युपेंसी है तो यह खर्चा घटकर 50850 रुपए प्रति व्यक्ति हो जाएगा और ट्रिपल ऑक्युपेंसी के केस में इस खर्चें में कुछ और और कमी होगी और ये रकम घटकर 49660 रुपए हो जाएगी. अगर आपके साथ बच्चा भी है तो आपको 49660 रुपए अतिरिक्त देने होंगे. विस्तार से जानकारी के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
Char Dham Yatra: मौसम खुलते ही फिर शुरू हुई चारधाम यात्रा, भारी बारिश से अब तक 52 लोगों की मौत
महिला पुलिसकर्मियों ने प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ ली सेल्फी, पुलिस विभाग ने दी ये प्रतिक्रिया