विवेक ओबरॉय ने अभिषेक बच्चन से मिलाया दोस्ती का हाथ, फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए ट्वीट करके दी बधाई
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए शूटिंग शुरु कर दी है और इस फिल्म के निर्देशक कूकी गुलाटी है। विवेक ने ट्विटर पर अभिषेक बच्चन को उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द बिग बुल’ के लिए बधाई भी दी है।
मुंबई,एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिषेक बच्चन और विवेके ओबेरॉय के बीच का बॉन्ड इन दिनों काफी लाइम लाइट में बना हुआ है। हाल ही में एक इवेंट में अभिषेक बच्चन ने विवेक को गले लगाया था। अभिषेक बच्चन ने निर्देशक कूकी गुलाटी की फिल्म 'द बिग बुल' के लिए शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की हिरोइन इलियाना डिक्रुज होगी।
Congratulations team #TheBigBull!
This looks amazing! Wishing the super talented team @kookievgulati @juniorbachchan @ajaydevgn @anandpandit63 @KumarMangat and the entire crew all the very best! Hope you take the bull by the horns! Much love. pic.twitter.com/eyNzD1z7a9 — Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) September 18, 2019
विवेक ओबरॉय ने जूनियर बच्चन की आने वाली फिल्म बिग बुल के लिए ट्वीट करके बधाई दी है। जैसे की हम सब जानते है कि दोनों के बीच लंबे समय से से दूरी बनी हुई थी, लेकिन बीते कुछ दिनों से ये रिश्ता मजबूत होता नजर आ रहा है। एक्टर विवेक आनंद ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चन, अजय देवगन और निर्देशक कूकी गुलाटी को उनकी आने वाली फिल्म 'द बिग बुल' के लिए शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म के नाम का खुलासा होने के एक दिन बाद विवेक ने ट्वीट कर इन्हें अपना एक मेसेज भेजा। उन्होंने लिखा, 'द बिग बुल' की टीम को बधाई! यह वाकई में बहुत अच्छा दिख रहा है! सुपर टैलेंटेड टीम कूकी गुलाटी, जूनियर बच्चन, अजय देवगन, आनंद पंडित, कुमार मंगत और पूरे क्रू को ऑल द बेस्ट! उम्मीद करता हूं कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करे! ढेर सारा प्यार।"
आपको बता दें, इस फिल्म का निर्देशन कूकी गुलाटी कर रहे हैं और अजय देवगन प्रोड्यूस कर रहे हैं। इससे पहले दोनो स्टार यानि की अजय देवगन और अभिषेक बच्चन फिल्म ‘बोल बच्चन’ में साथ दिखाई दिए थे। इस फिल्म के बाद एक बार ये जोड़ी अपने फैंस को दिखने वाली है। अजय देवगन ने फिल्म की कहानी को सुनते ही इस फिल्म को करने के लिए हामी भर दी थी। अभिषेक बच्चन इससे पहले ‘मनमर्जियां’ फिल्म में नजर आए थे।