फिल्म 'बालाकोट' बच्चों को करेगी प्रेरित: विवेक ऑबेरॉय
विवेक ऑबेरॉय को आशा है कि उनकी आने वाली फिल्म 'बालाकोट' देश के लाखों बच्चों के प्रेरित करेगी।
मुंबई, एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर विवेक ऑबेरॉय ने काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बनाई हुई थी। वहीं, विवेक ऑबेरॉय जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म 'बालाकोट' में नजर आने वाले हैं। फिल्म में भारतीय वायुसेना की वीरता दिखाई जाएगी। ये फिल्म बालाकोट एयर स्ट्राइक की सच्ची घटना पर आधारित है।
View this post on Instagram
इसमें आईएएएफ विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाक द्वारा छोड़े जाने की घटना का जिक्र भी है और 14 फरवरी को पुलवामा पर आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया था।
View this post on InstagramHonoured and humbled Jai Hind #BalakotAirStrike #AbhinandanVarthaman #ProudofIAF @indianairforce
विवेक ने मीडिया से मुखातिब होने के दौरान कहा, "अभिनंदन की बायोपिक को लेकर मैं उत्साहित हूं। मेरे ख्याल से बालाकोट और भारतीय एयर फोर्स की कहानी को सबके सामने लाने की जरूरत है, ताकि हम सभी को भारतीय वायुसेना पर गर्व हो सके। जब अमेरिका में 'टॉप गन' जैसी फिल्म रिलीज की गई थी तब पूरी पीढ़ी उससे प्रभावित हुई थी।
View this post on InstagramWardrobe courtesy: @millionairebombay Styled by: @vasundhara.joshi
मेरा मानना है कि यह हमारे लिए एक मौका है और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम भी अपने भारतीय वायुसेना के शानदार काम को सबके सामने लेकर आए।‘’ इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होने की उम्मीद है और ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी। इस फिल्म की शूटिंग जम्मू और कश्मीर में होगी। ये भी कहा जा रहा है की फिल्म के कुछ सीन दिल्ली और आगरा में भी शूट किए जाएंगे।