फिरोजाबादः डिवाइडर से टकराई कलकत्ता से गुड़गांव आ रही बस, कई सवारी हुईं घायल
फिरोजाबद में कोलकाता से गुड़गांव जा रही मजदूरों की बस डिवाइडर से टकरा कर पलट गई.
फिरोजाबाद। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई यानि अगर हम पर ईश्वर की कृपा है तो हम हर मुसीबत से बच सकते हैं. ऐसा ही वाकया यहां फिरोजाबाद में हुआ. जहां कोलकाता से गुड़गांव जा रही डबल डेकर बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. गनीमत रही कि बस में किसी सवारी को गंभीर चोट नहीं आई.
जानकारी के मुताबिक बस कलकत्ता से गुड़गांव जा रही थी. इस दौरान बस जब थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के प्रतापपुर चौराहे से गुजर रही थी तो डिवाइडर पर चढ़ गई. जिसके बाद बस पलट गई. बस के पलटते ही मजदूर दहशत में आ गए.
बस पलटने से सवारियों को मामूली चोट आई. हादसे में करीब एक दर्जन मजदूर घायल हो गए. हालांकि, बस का काफी नुकसान हुआ है. बाद में बस को जेसीबी के सहारे रास्ते से हटाया गया. जिसके बाद ट्रैफिक सुचारू हो सका.
बस में सवार यात्री ने बताया कि वे कलकत्ता से गुड़गांव के लिए जा रहे थे. वे खाना खाने के लिए एक जगह होटल पर रुके. इसके बाद बस चल पड़ी. बताते हैं कि उन्होंने ड्राइवर को चेताया भी कि सामने डिवाइडर है. लेकिन इतने में बस पलट गई.
सीओ बलदेव सिंह ने बताया कि वोल्वो बस कलकत्ता से गुड़गांव जा रही थी. इस दौरान डिवाइडर से टकरा कर पलट गई. हादसे में कई लोगों को चोट आई है.
ये भी पढ़ेंः
रायबरेलीः लूट की योजना बना रहे थे इनामी बदमाश, पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार यूपीः नई बनी नगर पंचायतों में होंगी भर्तियां, 168 पदों पर जल्द शुरू होगी भर्ती