Amethi News: अमेठी (Amethi) में मतदान में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र में बदलाव किया है. अब मतदाताओं को क्यूआर कोड युक्त स्मार्ट पहचान पत्र दिया जाएगा. स्मार्ट पहचान पत्र से चुनाव में फर्जी मतदान को रोका जा सकेगा. विधानसभा और लोकसभा चुनाव में अक्सर फर्जी मतदान कराने का आरोप लगता रहता है. कई बूथों पर मतदाता सूची में नाम शामिल होने से वोटर फर्जी मतदाता पहचान पत्र बनाकर वोट कर देते थे. कई बार मृतक के नाम पर भी लोग वोट डाल देते थे. इससे बूथों पर विवाद की स्थिति बन जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.


प्रत्येक मतदाता किसी भी चुनाव में एक बार ही मताधिकार का प्रयोग कर सकेगा. फर्जी मतदान पर अंकुश लग सके इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने एक नया तरीका निकाला है. अब मतदाता पहचान पत्र में क्यूआर कोड छापकर उसे स्मार्ट बना दिया है. क्यूआर कोड से लैस स्मार्ट पहचान पत्र एक ही बूथ से जारी होगा. फर्जी मतदान का आरोप लगते ही क्यूआर कोड स्कैन कर मतदाता का बूथ, गांव, तहसील, पिनकोड, जिला आदि विवरण सामने आ जाएगा. इससे बूथ पर ही सही और गलत का निर्णय हो सकेगा. 


फर्जी वोटिंग पर लगेगा अंकुश
निर्वाचन आयोग के इस योजना से निश्चित ही चुनाव में फर्जी वोटिंग पर अंकुश लगेगा. लोकसभा और विधानसभा चुनाव को लेकर बीते माह पुनरीक्षण अभियान चलाया गया था. इसमें जिले भर से 30,061 मतदाताओं का नाम सूची में बढ़ाया गया है. इन सभी मतदाताओं को प्लास्टिक कार्ड में छपा क्यूआर कोड वाला स्मार्ट पहचान पत्र दिया जाएगा. मतदाताओं को मिलने वाला स्मार्ट पहचान कार्ड नि शुल्क रहेगा. जिले की चारों विधान सभाओं में कुल 14 लाख 13 हजार 820 मतदाताओं का नाम सूची में शामिल है. इनमें बढ़े 30,061 मतदाताओं को क्यूआर कोड युक्त स्मार्ट पहचान पत्र दिया जाएगा.


पूरे मामले पर एडीएम ने कहा कि क्यूआर कोड युक्त पहचान पत्र बनाने वाली कार्यदायी संस्था ने जिले को 2,821नए स्मार्ट पहचान पत्र उपलब्ध करा दिए हैं. जिला निर्वाचन विभाग ने स्मार्ट पहचान पत्र में प्रयोग की गई प्लास्टिक की गुणवत्ता जांच के लिए चार पहचान पत्र सीपेट इंडस्ट्री ऑफ प्लास्टिक टेक्नोलॉजी को भेजा है. जांच रिपोर्ट आने के बाद मिले कार्डों का वितरण कराया जाएगा. स्मार्ट पहचान कार्ड बूथ पर बीएलओ से नहीं बल्कि डाक के माध्यम से सीधे मतदाताओं के घर भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: बायकॉट बॉलीवुड पर CM योगी का तीखा जवाब, फिल्म के डायरेक्टर्स को भी दी नसीहत