लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधान परिषद की 11 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं. वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरु हो गई है और ये शाम पांच तक चलेगी. आपको बता दें कि जिन 11 सीटों पर चुनाव होना है इनमें पांच स्नातक खंड और 6 शिक्षक खंड की सीटें हैं. प्रदेश के 72 जिलों में वोट डाले जा रहे हैं. कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव को छोड़कर प्रदेश के सभी जिलों में पोलिंग सेंटर बनाये गये हैं.
बंद रहेंगी शराब की दुकानें
चुनाव के मद्देनजर शाम पांच बजे तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. गौरतलब है कि 5 खण्ड स्नातक निर्वाचन में कुल वोटरों की संख्या 12 लाख 69 हज़ार, 817 है. कुल मतदेय स्थल 1808 हैं. इस खंड सीट पर कुल 114 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ छह खंड शिक्षक निर्वाचन में कुल वोटर दो लाख छह हजार 335 है और इसके लिये 813 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. इन सीटों पर 85 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
11 सीटों पर 199 उम्मीदवार
कुल 11 सीटों पर हो रहे चुनाव में कुल 199 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव में बैलेट पेपर का इस्तेमाल किया जा रहा है. चुनाव आयोग ने एक विशेष तरह का पेन दिया है, जिसकी सहायता से वोटर अपनी वोटिंग कर सकेंगे. यही नहीं, किसी और तरह के पेन प्रयोग करने पर मत अवैध घोषित कर दिया जाएगा.
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये सभी वोटरों को बूथ पर ग्ल्ब्स उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अलावा चुनाव में कुल 11 ऑब्जर्वर, 952 सेक्ट मजिस्ट्रेट, 413 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ साथ माइक्रो ऑब्जर्वर को भी लगाया गया है. वहीं, मतदान के लिये 12319 कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है. तीन दिसंबर को चुनाव नतीजों की घोषणा की जाएगी.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: कोरोना की रफ्तार हुई कम, बीते 24 घंटे में 100 लोग संक्रमित, 161 ने महामारी को दी मात