UP MLC Election 2022: रामपुर-बरेली विधान परिषद (Rampur-Bareilly Legislative Council) सीट पर आज मतदान (Vote) जारी है रामपुर में 1768 मतदाता बैलेट पेपर द्वारा आज अपने मत का प्रयोग करेंगे रामपुर में कुल 7 मतदान केंद्र बनाए गए हैं विधान परिषद चुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है लेकिन रामपुर बरेली विधान परिषद सीट पर बीजेपी (BJP) और समाजवादी पार्टी (SP) की सीधी टक्कर है बीजेपी ने महाराज सिंह को उम्मीदवार बनाया है वहीं समाजवादी पार्टी ने मशकूर अहमद मुन्ना को प्रत्याशी घोषित किया था. रामपुर में कुल 1768 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.


मंत्री ने किया पार्टी वर्चस्व का दावा
आज के मतदान में प्रत्याशियों की मुकद्दर का फैसला सांसद, विधायक ,प्रधान ,क्षेत्र पंचायत सदस्य, जिला पंचायत सदस्य, नगर निगम कर्मचारी अपना मत देकर करेंगे. मतदान करने पहुंचे राज्यमंत्री कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान बलदेव सिंह औलख ने विधान परिषद चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी का वर्चस्व स्थापित होने का दावा किया है उन्होंने कहा आज होने वाले मतदान में पहले से ही हमारे 9 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए हैं 27 सीटों पर चुनाव हो रहा है वहां भी निर्विरोध जैसी स्थिति है एक तरफा लोग योगी जी का नेतृत्व को पसंद कर रहे हैं यह एमएलसी जीतकर जाएंगे और अपने क्षेत्र का विकास करेंगे पार्टी ने बहुत अच्छे हो जुझारू लोगों को टिकट दिया है और वह जीतकर जा रहे हैं.


Kairana News: कैराना में अवैध रूप से काटी गई कॉलोनी पर चला बुलडोजर, प्रॉपर्टी डीलर ने नहीं ली थी परमिशन


मंत्री ने कहा- सभी दे रहे हैं महाराज जी को वोट
कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा आज विधान परिषद का चुनाव हैं और हमारे भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कुंवर महाराज सिंह जी है और बहुत ही अच्छे प्रभावशाली और विकास के नाम से जाने जाते हैं और पहले भी उन्होंने पार्टी के लिए काम किया मैं यही कहूंगा कि सारे जो भी बीडीसी के लोग हैं और जो प्रधान लोग हैं जिला पंचायत के मेंबर हैं और नगर पालिका टाउन एरिया के लोग हैं सभी एकमत होकर महाराज जी को वोट दे रहे हैं. उन्होंने कहा समाजवादी कहीं पर नहीं है जो 9 अन-अपोस भी चुने गए हैं और जिन का चुनाव भी हो रहा है 27 लोगों का वह भी आनापोश जैसी स्थिति हैं एक तरफा लोग माननीय योगी जी के नेतृत्व में पसंद कर रहे हैं और यह एमएलसी जीत कर जाएंगे और अपने क्षेत्र का विकास करेंगे और पार्टी ने बहुत अच्छे और जुझारू लोगों को टिकट दिया है वह जीत कर जाएंगे.


अवैध कब्जा करने वालों पर चलेगा बुलडोजर
वही योगी आदित्यनाथ द्वारा गरीबों के घर दुकान पर बुलडोजर ना चलाने के आदेश पर राज्य मंत्री बलदेव सिंह हलक ने कहा मैं कह रहा हूं बुलडोजर जो है जिन्होंने अपार संपत्ति, नाजायज संपत्ति, अवैध कब्जा कर रखा है उनके ऊपर बुलडोजर चलेगा गरीब लोगों के ऊपर कहीं भी बुलडोजर चलने का काम नहीं हुआ है यह उन्होंने कहा है तो सही कहा है.


यह भी पढ़ें-


UP News: यूपी के मुख्यमंत्री के कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक होने के मामले पर सरकार ने दी यह जानकारी