ग्रेटर नोएडा. यूपी में ब्लॉक प्रमुख की 476 सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में भी चुनाव को लेकर सुरक्षा चुस्त की गई है. जिले में 3 ब्लॉक हैं. जिसमें से जेवर और दादरी ब्लॉक में बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गया है. बिसरख ब्लॉक प्रमुख के पद पर मतदान जारी है.


महिला आरक्षित सीट है बिसरख ब्लॉक
बिसरख ब्लॉक पर दो प्रत्याशी ब्लॉक प्रमुख के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं. ये सीट महिला आरक्षित है. रुचि नागर और प्रीत कौर चुनाव में खड़े हुए हैं. दोनों प्रत्याशियों के बीच कांटे की टक्कर है. चुनाव को लेकर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है. किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो इसके लिए ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. कड़ी सुरक्षा के बीच ही मतदाताओं को मत डालने के लिए बूथ के अंदर जाने दिया जा रहा है. बता दें कि बिसरख ब्लॉक पर 38 डीडीसी अपने मत का प्रयोग करेंगे. अभी तक 38 में से 14 बीडीसी प्रत्याशियों ने वोट डाले हैं.


ज्वाइंट सीपी लव कुमार सिंह ने बताया कि भारी पुलिस फोर्स मतदान केंद्र पर लगाया गया है. पीएसी को भी तैनात किया गया है. साथ ही ड्रोन कैमरे से भी नजर रखी जा रही है. बता दें कि ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान प्रदेश के कई जिलों से हिंसा के मामले सामने आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


ब्लॉक प्रमुख चुनाव: कई जिलों में बवाल, बीजेपी-सपा कार्यकर्ताओं में भिड़ंत, बीडीसी सदस्यों को पीटा


यूपी: लाइन हाजिर थानेदार को गाजे-बाजे के साथ दी विदाई, जमकर नाचे दारोगा, पूरा थाना सस्पेंड