उत्तराखंड: सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला
उत्तराखंड की सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच माना जा रहा है.
देहरादून. उत्तराखंड में अल्मोड़ा की सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान शुरू हो गया है. मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की लाइन लगी हैं. अल्मोड़ा जिला मजिस्ट्रेट नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक चला.
बता दें कि बीजेपी नेता सुरेंद्र सिंह जीना के पिछले साल नवंबर में कोविड-19 से निधन के कारण सल्ट विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इस सीट पर बीजेपी ने जीना के बड़े भाई महेश को टिकट दिया है, वहीं कांग्रेस ने 2017 के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी से कम अंतर से हारी गंगा पंचोली को एक बार फिर चुनाव मैदान में उतारा है.
स्टार प्रचारकों ने किया प्रचार
गुरुवार को चुनाव प्रचार समाप्त होने से पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भटट, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और पार्टी मामलों के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने महेश जीना के लिए धुआंधार प्रचार किया. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत, कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पार्टी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और अन्य विधायकों ने गंगा पंचोली के पक्ष में कई रैलियां करके समर्थन जुटाने का प्रयास किया.
पिछले महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री का पद संभालने के बाद तीरथ सिंह और नए प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष मदन कौशिक के लिए यह पहली परीक्षा मानी जा रही है. पार्टी इस सीट को अपने पास बनाए रखने के लिए पूरा जोर लगा रही है.
दो मई को आएंगे नतीजे
सल्ट विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 95,241 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे, जिनमें से 48,682 पुरुष और 46,559 महिलाएं हैं. उपचुनाव का परिणाम दो मई को घोषित होगा.
ये भी पढ़ें: