विधानसभा उपचुनाव: 11 सीटों पर वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक 44.47 फीसदी हुआ मतदान
उत्तर प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग खत्म हो गई है। पांच बजे तक 11 विधानसभा क्षेत्र में कुल 44.47 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्वाधिक 57.80 प्रतिशत सहारनपुर के गंगोह तथा सबसे कम मतदान लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
लखनऊ, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश की 11 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। वोटिंग सुबह सात बजे से शुरू हुई जो शाम छह बजे तक चली। पांच बजे तक 11 विधानसभा क्षेत्र में कुल 44.47 प्रतिशत मतदान हुआ था। सर्वाधिक 57.80 प्रतिशत सहारनपुर के गंगोह तथा सबसे कम मतदान लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में हुआ।
गौरतलब है कि, प्रदेश की 11 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है इनमें गंगोह, रामपुर, इगलास, लखनऊ (कैंट), गोविंद नगर, मानिकपुर, प्रतापगढ़, जैदपुर, जलालपुर, बलहा और घोसी विधानसभा सीटें शामिल हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में इन 11 सीटों में से आठ पर बीजेपी और एक-एक पर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और अपना दल के विधायक जीते थे।उपचुनाव में कुल 109 प्रत्याशी मैदान में हैं।
शुरुआती दौर में मतदान धीमा चला। सुबह नौ बजे तक 8.43 फीसदी मतदान हुआ। 11 बजे तक 19.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। लेटेस्ट मिली जानकारी के मुताबिक एक बजे तक कुल 11 सीटों के लिये हो रहे चुनाव में 28.98 फीसदी मतदान हुआ है। तीन बजे तक कुल मतदान 36.90 फीसदी मतदान हुआ है। सहारनपुर जनपद की गंगोह 50.50, रामपुर की रामपुर सदर में 32.70, अलीगढ़ की इगलास (सुरक्षित) में 24.00, लखनऊ की लखनऊ कैंट में 21.85, कानपुर नगर की गोविंदनगर में 24.00, चित्रकूट की मानिकपुर में 43.47, प्रतापगढ़ की प्रतापगढ़ सदर में 32.50, बाराबंकी जनपद की जैदपुर (सुरक्षित) में 45.00, अम्बेडकर की जलालपुर में 46.86, बहराइच की बल्हा (सुरक्षित) में 40.00 तथा मऊ की घोसी में 44.98 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Live Updates
- गोविन्द नगर में 3 बजे तक 24 प्रतिशत मतदान हुआ
- प्रदेश में 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सुबह 11 बजे तक 19.14 फीसदी मतदान दर्ज किया गया।
- लखनऊ कैंट विधानसभा सीट पर सुबह 11 बजे तक 9.4 फीसदी मतदान हुआ
- सभी 11 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.43 फीसदी वोटिंग हुई
- इगलास विधानसभा के उडम्बरा गांव के लोगों ने किया मतदान बहिष्कार, गांव की सड़कें ना बनने से नाराज लोग, बीजेपी प्रत्याशी राजकुमार लोगों को मनाने के लिए पहुंचे
- बाराबंकी के जैदपुर में 9 बजे तक का मतदान 9 प्रतिशत रहा।
- बहराइच के बलहा उप चुनाव में 9 बजे तक मतदान प्रतिशत 11.62 रहा
- गोविन्द नगर के कानपुर पब्लिक स्कूल के बूथ नंबर 22, 23, 24, 25 की ईवीएम खराब, अभी तक नही पड़े वोट
- बाराबंकी -जैदपुर विधानसभा में हो रहे चुनाव मतदान में बूथ नम्बर 174 की ईवीएम हुई खराब
- मऊ- घोसी उपचुनाव के लिए 454 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ शुरू
- बहराइच के बलहा विधानसभा के 169 पोलिंग बूथों पर शुरू हुआ मतदान, 3 लाख 57 हज़ार मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था।
- बाराबंकी की सुरक्षित सीट जैदपुर में वोटिंग शुरू, 3 लाख 79 हजार 827 मतदाता सात प्रत्यशियों के भाग्य का करेंगे फैसला
- सुबह सात बजे शुरू हुई वोटिंग, शाम 6 बजे तक होगी
- 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
- 11 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू