मेरठ. उत्तर प्रदेश के मेरठ में बार एसोसिएशन के लिए आज चुनाव है. मेरठ के जिला सत्र न्यायालय में इस चुनाव के लिए सुबह 9 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 5 बजे तक चलेगा. मतदान के बाद 27 नवंबर को मतगणना होगी और फिर परिणाम की घोषणा की जाएगी.


ये हैं अहम मुद्दे
बार एसोसिएशन के चुनाव में कोरोना संक्रमण को लेकर एहतियात भी बरती जा ही है. कोरोना को देखते हुए मतदान के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. इस बार के मतदान में सबसे बड़ा मुद्दा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की मांग है. इसके साथ ही वकीलों के स्थानीय मुद्दे भी शामिल हैं.


19 सर्किलों में खड़े होकर वोट डालेंगे मतदाता
मेरठ बार एसोसिएशन के चुनाव में हो रही वोटिंग में कोरोना काल की गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया है. यही वजह है कि सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान हो इसके लिए सर्किल बनाए गए हैं. मतदाताओं के खड़े होने के लिए 19 सर्किल बनाए गए हैं. साथ ही जगह-जगह पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. वहीं प्रत्याशी से लेकर मतदाता तक सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ चेहरे पर मास्क लगाए हुए दिखे.


ये भी पढ़ें:



कृषि कानून को लेकर किसानों का प्रदर्शन, अलर्ट पर यूपी पुलिस, नोएडा-दिल्ली बॉर्डर छावनी में तब्दील


मेरठ: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर काम कर रही कंपनी से मांगी रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा