प्रयागराज में दो सीटों पर सपा उम्मीदवारों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, कल 21 ब्लाकों में डाले जाएंगे वोट
प्रयागराज में कल ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिये वोट डाले जाएंगे. यहां दो सीटों पर सपा के उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं. यहां कुल 23 ब्लॉक हैं.
![प्रयागराज में दो सीटों पर सपा उम्मीदवारों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, कल 21 ब्लाकों में डाले जाएंगे वोट Voting for 21 block in Prayagraj block pramukh chunav Prayagraj Uttar Pradesh news प्रयागराज में दो सीटों पर सपा उम्मीदवारों का हुआ निर्विरोध निर्वाचन, कल 21 ब्लाकों में डाले जाएंगे वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/03/06c5e3f732df4c561a454084a4e25994_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Block Pramukh Chunav in Prayagraj: ब्लाक प्रमुख चुनाव के लिए कल संगम नगरी प्रयागराज में भी वोट डाले जाएंगे. मतदान सुबह ग्यारह से दोपहर तीन बजे तक होगा. इसके बाद वोटों की गिनती की जाएगी. प्रशासन ने निष्पक्ष और शांतिपूर्व मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर लिए जाने का दावा किया है. पुलिस और प्रशासन के अफसरों ने आज मतदान से एक दिन पहले केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायज़ा लिया और मातहतों को ज़रूरी हिदायत दी. प्रयागराज में कुल तेईस ब्लाक हैं. इनमे से दो ब्लाकों में आज नाम वापसी के बाद निर्विरोध निर्वाचन हो गया. ऐसे में अब यहां कल सिर्फ इक्कीस ब्लाकों में ही मतदान होगा. प्रयागराज में कौंधियारा और प्रतापपुर ब्लाक में समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं.
विपक्ष ने बीजेपी पर लगाया आरोप
प्रयागराज रेंज के आईजी कवीन्द्र प्रताप सिंह का कहना है कि, मतदान और मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के साथ ही निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा. प्रयागराज में आज श्रृंगवेरपुर ब्लाक से समाजवादी पार्टी की महिला उम्मीदवार कल्पना पांडेय के खिलाफ बीडीसी सदस्य के अपहरण का केस दर्ज होने के बाद विपक्ष ने बीजेपी पर एक बार फिर से सत्ता के दुरूपयोग का आरोप लगाया है. विपक्ष का आरोप है कि जिस पुलिस प्रशासन पर क़ानून व्यवस्था बनाए रखने और चुनाव को निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने की ज़िम्मेदारी है, वही एक पार्टी विशेष के पक्ष में एजेंट की तरह काम कर रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी नेता और सूबे के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी ने विपक्ष के इन आरोपों को गलत बताते हुए उस पर सियासी निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बेवजह के आरोप लगा रहा है.
ये भी पढ़ें.
समीक्षा बैठक में सख्त हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अफसरों को दिया अल्टीमेटम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)