District Panchayat President Election in Prayagraj: जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए संगम नगरी प्रयागराज में भी कल वोट डाले जाएंगे. प्रयागराज में मतदान सुबह ग्यारह से दोपहर तीन बजे तक होगा, जबकि वोटों की गिनती उसके बाद होगी. मतगणना में करीब आधे घंटे का वक़्त लगने की उम्मीद है. प्रयागराज में मतदान और मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. विवादों से बचने के लिए वोटिंग और काउंटिंग की पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी. मतदान सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच कराया जाएगा. 


सुरक्षा के कड़े इंतजाम


वोटिंग जिला पंचायत दफ्तर के मोतीलाल नेहरू हाल में होगी. मतदान का समय ख़त्म होने के बाद वोटों की गिनती भी इसी हाल में होगी. कल जिला पंचायत दफ्तर को जाने वाले सभी रास्ते बैरीकेड रहेंगे. वाहनों को भी दो सौ मीटर पहले ही रोक दिया जाएगा. वोटरों को पहचान पत्र दिखाने के बाद ही अंदर जाने की इजाज़त दी जाएगी. डीएम संजय खत्री के मुताबिक़ मतदान और मतगणना के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा. प्रयागराज में जिला पंचायत के चौरासी सदस्य हैं. यहां बीजेपी और समाजवादी पार्टी ही मैदान में हैं. दोनों पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच सीधा मुकाबला है. 


बीजेपी-सपा में कांटे की टक्कर


समाजवादी पार्टी ने यहां मालती यादव को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं, बीजेपी ने पूर्व एडिशनल सीएमओ डा वीके सिंह पर दांव लगाया है. यहां दोनों ही पार्टियां बहुमत से काफी पीछे होने के बावजूद् जीत के दावे कर रही हैं. प्रयागराज में बीजेपी के तीस, समाजवादी पार्टी के अट्ठाइस, बीएसपी और अपना दल एस के चार -चार और कांग्रेस -आम आदमी पार्टी व एमआईएम के दो -दो सदस्य चुनाव जीते हैं. दोनों ही उम्मीदवार जीत हासिल करने के लिए हर तरह के सियासी हथकंडे अपना रहे हैं. ऐसे में दावे के साथ यह कह पाना मुश्किल होगा कि, कल जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा. उम्मीदवारों के सामने जहां दूसरी पार्टियों में सेंधमारी की चुनौती है तो, वहीं अपने पाले के सदस्यों को बचाए रखना भी उनके लिए कतई आसान नहीं होगा.   


ये भी पढ़ें.


काम नहीं तो अस्पताल ने गर्भवती नर्स को निकाला, सरकारी आवास खाली करने को कहा