रायबरेली: कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुये MLC चुनाव में मतदान जारी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रायबरेली में विधान परिषद के चुनाव के लिये वोटिंग जारी है. निष्पक्ष ढंग से चुनाव कराने के लिये प्रशासन ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये हैं. यही नहीं, पोलिंग स्टेशन पर वोटर्स को मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है.
रायबरेली: स्नातक एमएलसी व शिक्षक विधायक का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से शुरु हो चुका है. जनपद में कुल 33,914 मतदाताओं को अपने मत का प्रयोग करना है. हालांकि वोटिंग शुरू होने के बाद छिटपुट लोग ही मतदान केंद्र पर दिखाई दिए. सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए हैं. उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं. कुल 21 मतदान केंद्र जनपद में बनाए गए हैं.
मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम
हर मतदान केंद्र पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट व दो माइक्रो ऑब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं. अपने अपने सर्किल के क्षेत्राधिकारी सभी मतदान केंद्रों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. शहर में 4 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज, राही ब्लॉक ,जिला पंचायत सभागार सहित 4 मतदान केंद्र बना हुआ है. सभी मतदान केंद्रों पर कोविड 19 के नियमों का पालन बखूबी किया जा रहा है. शहर के फिरोज गांधी डिग्री कॉलेज में क्षेत्राधिकारी नगर डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी व सेक्टर मजिस्ट्रेट रवि चंद्र प्रकाश ने मतदान की स्थितियों का जायजा लिया. इतना ही नहीं डॉक्टर अंजनी कुमार चतुर्वेदी ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम भी किए और सुरक्षाबलों को निर्देश भी दिए.
कोविड-19 के नियमों का पालन
डॉक्टर अंजनी चतुर्वेदी ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कोविड-19 के नियमों के तहत ही वोटिंग की परमिशन दी जा रही है. बिना मास्क लगाए लोगों को अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. यदि कोई मास्क नहीं लाया है तो उसे मतदान केंद्र पर उपलब्ध कराया जा रहा है. शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग चल रही है.
वहीं, उप जिलाधिकारी अंशिका दीक्षित ने अमावा सहित अन्य मतदान केंद्रों का जायजा लिया और मातहतों को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से वोटिंग कराने के निर्देश दिए. अंशिका दीक्षित ने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष पूर्ण तरीके से मतदान कराना हमारी प्राथमिकता है. किसी भी तरह की कोई समस्या वोटर्स को न हो और गड़बड़ी ना होने पाए इसके लिए पुलिस बल की भी पूरी व्यवस्था की गई है.
मतदान केंद्रों के बाहर सभी प्रत्याशियों के अपने अपने एजेंट बस्ता लिए बैठे हैं. आने वाले वोटरों को उनका वोटर कार्ड या पर्ची बनाकर दे रहे हैं. हर तरीके से मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने की कोशिश भी कर रहे हैं. प्राइवेट गाड़ियों से मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने की व्यवस्था भी प्रत्याशियों द्वारा की जा रही है. इस तरह पूरा दमखम इस चुनाव में प्रत्याशी झोंक चुके हैं.
वोटर अंजू चौहान ने बताया कि मैंने अपने मत का प्रयोग कर लिया है. मैंने उसी को मतदान किया है जो शिक्षकों के हित की लड़ाई लड़ता है. हम लोग चाहते हैं कि ऐसा ही प्रत्याशी इस बार विजयी हो जो हरदम नौजवानों व शिक्षकों के लिए मैदान में रहा हो.
ये भी पढ़ें.