UP Election 2022 Voting: यूपी के 11 जिलों में कल पहले चरण की वोटिंग, जानें कोरोना महामारी से जुड़े दिशानिर्देश
First Phase Election: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होंगी. कोरोना महामारी को देखते हुए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस जारी की है.
UP Election 2022 Voting: यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण (UP Assembly Election) के लिए गुरुवार को मतदान होगा. पहले चरण में प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके लिए चुनाव आयोग (Election Commision) ने कमर कस ली है. कोरोना महामारी के बीच यूपी में मतदान हो रहा है जिसके लिए खास गाइडलाइंस (Corona Guidelines) जारी की गई है ताकि मतदाताओं को वोटिंग के समय किसी तरह का डर न सताए. सभी मतदान केन्द्रों पर इन गाइडलाइंस का सख्ती से पालन किया जाएगा. इनमें सोशल डिस्टेसिंग से लेकर हाथों को सैनिटाइज करने जैसी कई अहम बातें शामिल हैं.
चुनाव आयोग ने जारी की गाइडलाइंस
कोरोना महामारी के केसों में फिलहाल भले ही कमी देखने को मिल रही हो लेकिन हम अभी तक इसके खतरे से आजाद नहीं हुए हैं. ऐसे में मतदाताओं को किसी तरह की परेशानी न हो और चुनावों को सुरक्षित तरीके से संपन्न कराया जा सके इसके लिए मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइंस जारी की गई है जिसका पालन केन्द्रों पर तैनात सभी कर्मचारियों और मतदाताओं को करना होगा. कोरोना गाइडलाइंस के मुताबिक
- मतदान केन्द्र पर सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, मतदान केन्द्र पर मास्क भी बांटे जाएंगे.
- मतदाता ग्लब्स पहनकर ही ईवीएम का बटन दबा सकेंगे, जो मतदान केन्द्र पर ही मुहैया कराए जाएंगे.
- मतदान केन्द्र के प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक होगी.
- बूथ पर जगह-जगह हाथ सैनिटाइज करने की व्यवस्था होगी.
- मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना जरूरी होगा.
- वोटिंग से एक दिन पहले मतदान केन्द्र का सैनिटाइजेशन किया जाएगा.
- बूथ पर मतदाताओं के बीच 2 गज की दूरी होगी.
- 15 से 20 मतदाताओं के लिए घेरा निर्धारित किया जाएगा.
इसके अलावा अगर किसी मतदाता के शरीर का तापमान सामान्य से ज्यादा पाया जाता है तो उसे एक टोकन दिया जाएगा. ये मतदाता अंतिम घंटे में आकर अपना वोट दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें-