लखनऊ. उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर होने जा रहे विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को वोट डाले जाएंगे. इसके लिये चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है. 7 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में वोटरों की संख्या कितनी है, कुल कितने उम्मीदवार हैं. इन सभी आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं.
1754 मतदान केंद्र
यूपी की सात विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कुल मतदाताओं की संख्या 24,34,368 है. इनमें पुरुष मतदाता 13,03,898 और महिला वोटर 1,13,0340 हैं. वहीं थर्ड जेंडर के 130 वोटर हैं. इन चुनाव में कुल 88 प्रत्याशी मैदान में, है जिनमें 9 महिला उम्मीदवार हैं. चुनाव में वोट डालने के लिये कुल 3,655 मतदेय स्थल बनाये गये हैं. 1754 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
कोविड 19 की गाइडलाइन
कोरोना महामारी की वजह से कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए हर मतदेय स्थल पर 1000 मतदाता की संख्या रखने के निर्देश दिए गए हैं. चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए 1046 भारी वाहन, 467 हल्के वाहन, 17,183 मतदान कार्मिक की ड्यूटी लगाई गई है. उपचुनाव में 5,127 EVM की कंट्रोल यूनिट, 6710 बैलेट यूनिट और 5492 VVPAT तैयार किये गए हैं. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगी. चुनाव के नतीजे 10 नवम्बर को आएंगे.