Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बज गया है, गुरुवार को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. पहले चरण के लिए मंगलवार शाम 5 बजे तक प्रचार का शोर थम गया. पहले चरण में ही बीजेपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और कांग्रेस के बीच जबर्दस्त घमासान देखने को मिला. सभी दलों ने मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम तरह के लोकलुभावन वादे किए. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होगा.
पहले चरण में किन जिलों में मतदान
पहले चरण में पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में वोटिंग होगी. ये जिले हैं आगरा, अलीगढ़, बागपत, बुलंदशहर, गौतम बौद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली. इन जिलों में जाट और मुस्लिम मतदाता खासा प्रभाव रखते हैं. जिन दलों की ओर इनका झुकाव होगा, वहीं इन जिलों में फतह हासिल करेंगे.
58 विधानसभा सीटों पर मतदान
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान होना है. इनमें से 9 सीटें सुरक्षित हैं. ये सीटें हैं मेरठ कैंटोनमेंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, छपरौली, बड़ौत, कैराना, थानाभवन, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, पुरकाजी (SC), मुजफ्फरनगर, खतौली, मीरापुर, सिवालखास, सरधना, हस्तिनापुर (SC), किठौर, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, गाजियाबाद, मोदीनगर, धौलाना, हापुड़ (SC), गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर, डिबाई, शिकारपुर, खुर्जा (SC), खैर (SC), बरौली, अतरौली, छर्रा, कोल, गोवर्धन, मथुरा, बलदेव (SC), एत्मादपुर, आगरा कैंटोनमेंट (SC), आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा ग्रामीण (SC), फतेहपुर सीकरी, खैरागढ़, फतेहाबाद, बाह, अलीगढ़, इगलास (SC), छाता, मांट सीटों पर चुनाव होगा
पहले चरण में कितने उम्मीदवार मैदान में
यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 58 सीटों पर होने वाले मतदाने के लिए 623 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई हैं. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबकि इनमें से 125 उम्मीदवार ऐसे हैं जो 8वीं तक पढ़ें हैं जबकि 15 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया है. 100 उम्मीदवार ग्रेजुएट हैं जबकि 18 कैंडिडेट्स डॉक्टरेट हैं. इसके अलावा 70 से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जिनकी उम्र 60 साल से ज्यादा है. 214 उम्मीदवारों की उम्र 25-40 साल के बीच है.
कितने मतदाता करेंगे मत का प्रयोग
पहले चरण में मतदाताओं की बात करें तो 58 सीटों पर करीब 2 करोड़ 27 लाख मतदाता 623 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. पहले चरण में जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है उनमें से ज्यादातर सीटें किसान आंदोलन से प्रभावित रही है.
ये भी पढ़ें-
Viral Video: नशे में टुन्न आदमी ने साइकिल के साथ क्या किया, ये देखकर आप हंसते हंसते गिर जाएंगे