लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटें 30 जनवरी को खाली हो रही हैं. इन सीटों पर चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. एमएलसी चुनाव के लिए वोट 28 जनवरी को डाले जाएंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन शाम पांच बजे शुरू हो जाएगी.


विधान परिषद की 12 सीटों पर होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने अधिसूचना आज जारी कर दी. इसके मुताबिक नामांकन 11 जनवरी से शुरू हो जाएगा और नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी रहेगी. वहीं नामों की स्क्रूटनी 19 जनवरी को होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी रखी गई है. इन चुनावों के लिए वोटिंग 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और उसी दिन मतगणना शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी. इन 12 सीटों में अभी सबसे ज्यादा 6 सीटों पर सपा का कब्जा है जबकि 3 सीट पर बीजेपी और 3 पर बसपा का कब्जा रहा है.


लेकिन अब विधानसभा में विधायकों की संख्या बल के लिहाज से 12 में से 10 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है. अगर उसे बसपा का साथ मिलता है तो वह 11वीं सीट भी आसानी से जीत लेगी. ऐसी स्थिति में समाजवादी पार्टी महज एक सीट ही जीत पाएगी.


30 जनवरी को जिन MLC का कार्यकाल हो रहा है खत्म उनमें...


BJP के 3 सदस्य


1. दिनेश शर्मा
2. स्वतंत्र देव सिंह
3. लक्ष्मणाचार्य


SP के 6 सदस्य


1. अहमद हसन
2. आशु मलिक
3. रमेश यादव
4. साहब सिंह सैनी
5. वीरेंद्र सिंह
6. रामजतन राजभर


वीरेंद्र सिंह बीजेपी की सदस्यता पहले ग्रहण कर चुके हैं लेकिन विधान परिषद में आज भी सपा के एमएलसी के तौर पर उनका नाम दर्ज है.


बसपा के 3 सदस्य


1. नसीमुद्दीन सिद्दीकी
2. धर्मवीर सिंह अशोक
3. प्रदीप कुमार जाटव


नसीमुद्दीन बसपा छोड़ कांग्रेस की सदस्यता काफी पहले ग्रहण कर चुके हैं और बसपा की अपील पर दल बदल कानून के तहत उनकी सदस्यता विधान परिषद से रद्द भी की जा चुकी है. लेकिन उनका भी नाम बसपा एमएलसी के तौर पर परिषद में दर्ज था.


यह भी पढ़ें-


इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने अपने सिलेबस में की 30 फ़ीसदी तक की कटौती, ये है वजह