Mathura News: आगरा जिले के वृंदावन स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. जिसके चलते मथुरा और पलवल रेल मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया. मालगाड़ी के पटरी से उतरने के चलते उत्तरी रेलवे ने 10 ट्रेनों को निरस्त कर दिया. जबकि कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट किया गया है, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के दौरान दिल्ली से रेलगाड़ी संख्या 19308 जो कि उसी रूट से जा रही थी उसे वापस दिल्ली लाया गया और फिर रेवाड़ी-जयपुर होते हुए डायवर्ट किया गया.


डिब्बों को हटाया जा रहा
उत्तरी रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक शुक्रवार देर रात राजस्थान से गाजियाबाद जा रही मालगाड़ी संख्या +SSB (32349/ET) जोकि 5280 लोडेड थी के 15 डिब्बे आगरा जिले के वृंदावन-भूतेश्वर के बीच शुक्रवार रात 23:32 मिनट पर पटरी से उतर गए. जिसके चलते दिल्ली से मथुरा रेल मार्ग बाधित हो गया है. घटना की सूचना मिलने ही तुरंत मौके पर रेलवे के अधिकारी और आरपीएफ के जवान पहुंचे, जिसके बाद पटरी से मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने का काम किया जा रहा है. जेसीबी की सहायता से डिब्बों को हटाया जा रहा है.


ट्रैक क्षतिग्रस्त हुआ
रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक वृंदावन रेलवे स्टेशन के पास अचानक मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए जो कि सीमेंट की बोरियों से भरे हुए थे. मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के चलते ट्रैक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिसके चलते कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया और कई ट्रेनों के रूट को डायवर्ट किया गया है. रेल प्रशासन ट्रक से डिब्बों को हटाने का काम कर रहा है लेकिन कोहरे के चलते रेस्क्यू करने में परेशानी भी आ रही है.



मथुरा से दिल्ली रेल मार्ग पर मालगाड़ी के डिब्बे पलटने के चलते रेल गाड़ी संख्या 12410 निजामुद्दीन से रायगढ़ जाने वाली ट्रेन को निरस्त कर दिया गया है. वहीं रेलगाड़ी संख्या 12925 बांद्रा टर्मिनल-अमृतसर के मार्ग में परिवर्तन किया गया है जो कि सवाई माधोपुर- जयपुर -रेवाड़ी पहुंचेगी. इसके अलावा रेल गाड़ी संख्या 12951 मुंबई सेंट्रल नई दिल्ली के मार्ग में परिवर्तन किया गया है जो सवाई माधोपुर- जयपुर -रेवाड़ी जाएगी, रेलगाड़ी संख्या 12629 यशवंतपुर-निजामुद्दीन जो की आगरा कैंट-एत्मादपुर- मितावली- खुर्जा हापुड़- मेरठ सिटी के स्थान पर बरास्ता- आगरा कैंट- एत्मादपुर-मितावली से गाजियाबाद पहुंचेगी.



घटना के चलते जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उसमें 10 रेलगाड़ियां शामिल है यह सभी रेलगाड़ियां 22 जनवरी को जाने वाली थी जिन्हें अब निरस्त कर दिया गया है.


ये 10 ट्रेनें निरस्त
1. रेल गाड़ी संख्या 04496 पलवल-आगरा कैंट 
2. रेल गाड़ी संख्या 04419 मथुरा -गाजियाबाद
3. रेलगाड़ी संख्या 12050 निजामुद्दीन- वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन 
4. रेलगाड़ी संख्या 12049 वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन- निजामुद्दीन
5. रेलगाड़ी संख्या 12280 नई दिल्ली-ग्वालियर 
6. रेलगाड़ी संख्या 12279 ग्वालियर-नई दिल्ली 
7. रेलगाड़ी संख्या 12059 कोटा-निजामुद्दीन 
8. रेलगाड़ी संख्या 12060 निजामुद्दीन-निजामुद्दीन 
9. रेलगाड़ी संख्या 12002 नई दिल्ली-रानी कमलापति स्टेशन 
10. रेलगाड़ी 12001 रानी कमलापति स्टेशन-नई दिल्ली


उत्तरी रेलवे की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक मथुरा जिले के वृंदावन रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ियों के डिब्बे पलटने के चलते दिल्ली, मथुरा, पलवल और आगरा रेल मार्ग से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है, जिसमें जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, राजस्थान, हरियाणा राज्यों से आने जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं. वहीं कई ट्रेनें देरी से भी चल रही है.


ऐसे में यात्री यात्रा करने से पहले अपनी ट्रेन के रूट की सही जानकारी और समय के बारे में पता कर लें.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अब बीजेपी का इंतजार नहीं! यूपी में CM नीतीश कुमार की पार्टी ने तैयार कर ली 26 सीटों की पहली सूची


Farrukhabad News: रेप पीड़िता ने कोतवाली में मिट्टी का तेल डालकर किया आत्मदाह का प्रयास, पुलिस पर लगाया ये आरोप