वृंदावन: राज्यमंत्री वीएल बर्मा ने जन आर्शीवाद यात्रा का किया शुभारंभ, चुनाव से पहले माहौल बनाने का उद्देश्य
वृंदावन पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री वीएल बर्मा ने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. साथ ही उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया.
मथुरा: केंद्रीय राज्यमंत्री वीएल बर्मा वृंदावन पहुंचे जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही बिहारी जी का आशीर्वाद लिया. इस मौके पर उन्होंने जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ किया.
जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार के अब तक के कामों को जनता के बीच पहुंचाएंगी. ये पूरी यात्रा तकरीबन 3500 किलोमीटर का होगा. बता दें, केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी में पूजा अर्चना करने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि अब जनता के बीच जाकर आशीर्वाद लेने का समय आ गया है. आगामी चुनाव भी नजदीक है. कुछ तथाकथित चंद किसानों को छोड़कर बाकी सभी मोदी जी की नीतियों से खुश है. अब हम जनता के बीच जाकर जनता का आशीर्वाद लेंगे.
चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने की रणनिती
बता दें, उत्तर प्रदेश में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए पहले केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार में उत्तर प्रदेश को तवज्जो दी गई. प्रदेश से आने वाले 7 सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिली और अब ये नए मंत्री 16 अगस्त से पूरे प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा पर निकलेंगे. जिसके जरिए बीजेपी की कोशिश है कि 120 विधानसभा क्षेत्रों और 35 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव से पहले पार्टी के पक्ष में माहौल बनाया जाए.
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया
इस जन आशीर्वाद यात्रा के जरिए बीजेपी उस खास वोट बैंक को भी साधने की कोशिश में है जिनसे चुनकर ये जनप्रतिनिधि आते हैं. वही बृंदावन से शुरू हुई आशीर्वाद यात्रा में जगह-जगह स्वागत किया जा रहा है. वहीं वृंदावन के कालीदह स्थित निषाद समाज के लोगों ने केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया.
यह भी पढ़ें.