Vrindavan News: पाकिस्तान की सीमा हैदर जहां सचिन के प्रेम में पाकिस्तान से भारत आ गई. वहीं एक सबनम भी अब मुस्लिम धर्म छोड़कर कान्हा के प्रेम में वृंदावन आ गई है, जो कि अब शबनम से मीरा बनकर श्री कृष्ण की भक्ति में लीन होकर सब कुछ कान्हा के हवाले कर चुकी है. जो अब वृंदावन में हर तरफ चर्चा विषय बनी हुई है.


धर्म नगरी वृंदावन की सड़कों पर भगवान श्री कृष्ण की वाणी भागवत कथाओं और उनके कीर्तन की किताबों को बेचकर अपना जीवन बिता रही है. हर तरफ श्री कृष्ण की लीलाओं से भक्तों को रूबरू करा रही ये महिला मुरादाबाद की रहने वाली मुस्लिम महिला शबनम है. जो अब वृंदावन में कान्हा की भक्ति में लीन होकर उनकी दीवानी मीरा बनकर कान्हा के गीत गाती हुई उनके प्रेम में रंगी नजर आ रही है.


शबनम से मीरा बनी ये मुस्लिम महिला अब सनातन धर्म को अपना चुकी है और अब सनातन धर्म का लगातार प्रचार प्रसार करके लोगों को बता रही है की दुनिया में सबसे बड़ा और अच्छा सिर्फ सनातन धर्म है. क्योंकि यहां महिलाओं को कई बार तलाक नहीं दिया जाता है यहां सिर्फ जिस घर डोली में बैठकर अपने पति के घर आती है वहीं उसी पति के घर से उसकी अर्थी उठती है. जबकि इस्लाम में ऐसा नहीं है हालांकि शबनम उर्फ मीरा कहती है कि दोनों धर्मों की अपनी अपनी मान्यता है और में कहती की सनातन धर्म अपनाकर में आज काफी खुश हूं क्योंकि मुझे अब कान्हा के लिए वृंदावन धाम का वास मिला और यही इच्छा है की जीवन भर यहीं रहकर अपना कृष्ण भक्ति करते हुए जीवन गुजार दूं.


तलाक के बाद अपनाया सनातन धर्म


शबनम से मीरा बनी महिला ने बताया कि वह अब रोजाना भगवान श्री राम कृष्ण के भजन गाती हैं और उनकी सनातन धर्म के अनुसार पूजा करती हैं. रोजाना मंदिर जाती और भोर होते ही भगवान के नाम की माला जपती हैं. जोकि कहती हैं कि मेरे परिवार माता पिता भाई बहन सभी और उनका अच्छा व्यापार है. जबकि उसकी शादी में भी और पति से तलाक होने के बाद 2006 से उसने सनातन धर्म को अपनाया हुआ है. उससे इस धर्म को लेकर उसके परिवार ने पूरी तरह से दूरी बना ली. उनका कहना है कि अब तुम अपनी जिंदगी अपने आप जियो हम अपनी जिंदगी अलग जीएंगे.


आर्थिक कमजोरी से गुजर रही हैं मीरा


हालांकि अब वृंदावन की सड़कों पर धार्मिक किताबें बेचने बाली शबनम उर्फ मीरा काफी आर्थिक कमजोरी से गुजर रही हैं. वह कहती हैं कि आज में अपने खर्च के पैसे भी नहीं जुटा पाती हूं. मगर मैं कृष्ण पर भरोसा करती हूं और उसी पर पूर्ण विश्वास है कि एक दिन वो मेरी जरूर सुनेगा और मैं उसी के साथ रहकर हर सुख दुख में समय काट लूंगी.


UP News: यूपी में माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर सीएम योगी का बयान, कहा- आरती करनी चाहिए?