मथुरा: शिवपाल यादव ने बिस्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में आरती, देहरी पूजन, ओर शखनाथ के साथ सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा का शुभारंभ किया है. ये रथ यात्रा 7 चरणो में होगी जो 27 नंबर को अयोध्या में संप्पन होगी. भगवान श्रीकृष्ण के वंशज होने के नाते वृंदावन से परिवर्तन यात्रा का शुभारंभ हुआ.
मंच पर पहुंचते ही शिवपाल यादव ने डॉक्टर राममनोहर लोहिया की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और शंख ध्वनि से पांडाल गुंजायमान हो उठा. शिवपाल यादव मंच पर शंखनाद भी करते दिखाई पड़ें. शिवपाल यादव ने इस मौके पर कहा कि, सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा सत्ता परिवर्तन के लिए निकली जा रही है. इस यात्रा के माध्यम से जनता के बीच जाकर अपनी बात रखी जाएगी. प्रदेश में बढ़ रही बेरोजगारी, किसानों पर अत्याचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था प्रमुख मुद्दे होंगे. इसके साथ ही उन्होंने सभी एक विचार धारा की पार्टियों को गठबंधन के लिए आवाहन किया.
एसपी से गठबंधन पर बताई उम्मीद, अभी इंतजार कर रहे हैं एसपी के जबाब का
शिवपाल यादव ने कहा कि, सत्ता में आते ही BA.पास करते ही छात्रों को दिए जाएंगे 5 लाख रुपये. वहीं, अखिलेश यादव को आशीर्वाद देने पर कहा कि चाचा के पास आए अखिलेश उन्हें पिछली गलतियों को माफ कर आशीर्वाद दिया जाएगा.
बीजेपी का वादा झूठा रहा- शिवपाल यादव
शिवपाल यादव ने कहा कि, हमने तमाम सड़कों का शिलान्यास कराया. अब सड़कों में गड्ढे हो गए हैं. हमने लोगों नौकरियां दी थी अब लोग रोजाना बेरोजगार हो रहे हैं. रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतें अब दो गुनी हो गई हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी का किसानों की आय दोगुनी और 15 लाख रुपए हर व्यक्ति के खाते में आने का वादा झूठा रहा.
यह भी पढ़ें.