यमुना किनारे लगे पेड़-पौधों को खाने वाली कई भैंसें जब्त, मालिक के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
Vrindavan News: नगर आयुक्त सीपी पाठक ने कहा कि मालिक लाखन का पता लगाकर उसके खिलाफ राजस्व निरीक्षक मुकेश शर्मा की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के वृन्दावन में यमुना नदी के किनारे कुंभ के लिए संरक्षित क्षेत्र में लगाए गए पेड़-पौधों को भैंसों द्वारा नष्ट किये जाने के मामले में संबंधित नगर निगम ने भैंसों को जब्त कर उनके मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वृन्दावन क्षेत्र के प्रभारी अपर नगर आयुक्त सीपी पाठक ने बुधवार को बताया कि मुख्यमंत्री (योगी आदित्यनाथ) के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र में यमुना के किनारे कुंभ मेले के लिए संरक्षित किए गए क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा विशेष अभियान चलाकर वृक्षारोपण किया गया है.
उन्होंने बताया कि पिछले बृहस्पतिवार को मालूम हुआ कि कम से कम छह भैंसों के एक झुण्ड ने पौधों को नष्ट कर दिया है. उन्होंने बताया कि इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पहले तो उन सभी भैंसों को कब्जे में लेकर ‘कान्हा गो आश्रय सदन’ (निगम द्वारा संचालित गौशाला) भेज दिया गया और फिर उनके मालिक लाखन का पता लगाकर उसके खिलाफ राजस्व निरीक्षक मुकेश शर्मा की तहरीर पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
मथुरा नगर निगम के एक्शन की हो रही चर्चा
पाठक ने बताया कि आवारा पशु आए दिन पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचा रहे थे, जिससे परेशान होकर इस प्रकार की अनैच्छिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है. मथुरा नगर निगम का गजब एक्शन अब चर्चाओं का विषय बना हुआ है और इस घटना के बाद हर कोई यही कह रहा है कि मथुरा को ऐसे ही तीन लोक से न्यारी नगरी यूं ही नहीं कहा जाता. हरे पत्ते खाने की दोषी भैंस को निगम ने हिरासत में ले लिया है और मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
यूपी में सपाईयों के प्रदर्शन में घुसा चोरों का गैंग, जिलाध्यक्ष समेत कईयों की जेब पर हाथ किए साफ