कोरोना वायरस विश्व के कई देशों को अपनी चपेट में ले चुका है। चीन से फैले कोरोना का सबसे ज्यादा असर इटली में हुई है। इटली में पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 60 हजार से ज्यादा लोग कोरोना पॉजिटिव है। इटली में हुई मौतों की संख्या ने चीन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हालात ये हैं कि शवों के अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है।


Bergamo शहर के मेयर का कहना है कि बहुत से लोगों की मौत घर पर या फिर किसी निजी नर्सिंग होम में हो रही है। अस्पतालों में ही रही मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ही मृतकों को दफना रहा है और परिवारों को सूचित कर दिया जाता है। शहर के शवदाहगृह चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं। अंतिम संस्कार के लिए वेटिंग लिस्ट भी तैयार की गई है। अस्पतालों के मुर्दाघरों में मृतकों के शव बॉडी बैग में अपनी बारी का इंतजार करते पड़े हैं। कब्रिस्तान के प्रभारी जियोकोमो एंजेलोनी ने बताया कि रोजाना 24 शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। यह संख्या रोजाना की अधिकतम क्षमता से दोगुनी है। यूरोपीय देश में स्कूल, कॉलेज, रेस्तरां, पब, सिनेमा हॉल और संग्रहालय पूरी तरह बंद हैं।


बता दें कि 8 मार्च से इटली में सख्त लॉकडाउन हो चुका है। अंतिम संस्कार के लिए भी लोगों का इकट्ठा होना मना है। अगर संक्रमित की मौत अस्पताल में होती है तो उसे तुरंत ही बॉडी बैग में सील कर दिया जाता है और कॉफिन में रखकर सीधे कब्रिस्तान पहुंचा दिया जाता है।


बतादें कि देश में अब तक कोरोना वायरस से सात लोगों की मौत हो चुकी है। सरकारी आंकड़ों में अब तक 415 मामले सामने आए हैं। इसमें से 41 विदेशी हैं।