एक्सप्लोरर
Advertisement
वाजिद खान की मौत पर सहारनपुर में पसरा मातम, जानिए- क्या था उनका यूपी से ताल्लुक
वाजिद खान की मौत पर सहारनपुर में मातम पसर गया है. उनके पुश्तैनी घर में परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. लोगों ने नम आंखों से उन्हें याद किया.
सहारनपुर, बलराम पांडेय: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार वाजिद खान की मौत की खबर से उनके पुश्तैनी घर सहारनपुर के मोहल्ला सराय मर्दान अली शोक में डूब गया है. उनके घर पर मिलने-जुलने वालों का तांता लगा हुआ है. सभी लोगों ने वाजिद खान को नम आंखों से याद किया. उनके पुश्तैनी घर पर परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो रखा है. लॉकडाउन 5 के चलते कैसे परिवार वाले मुंबई पहुंचे, इसको लेकर सभी परेशान हैं. बता दें कि बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार भाई साजिद खान और वाजिद खान सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. उनके संगीत विरासत में मिला था.
किडनी फेल होने और कोरोना के चलते वाजिद खान का निधन हो गया. उनके निधन से जहां पूर बॉलीवुड जगत शोक में डूबा हुआ हैं. वहीं सहारनपुर में भी सभी गममीन हैं. वाजिद खान मूलरूप से सहारनपुर के रहने वाले थे. हालांकि काफी समय पहले इनका परिवार सहारनपुर से जाकर मुंबई में बस गया था. उनकी मौत की खबर सुनकर सहारनपुर में भी हर कोई सकते में हैं. साजिद-वाजिद का नाम मशहूर संगीतकारों में शामिल है, उससे यहां के लोग अपने आपको गौरवान्वित महसूस करते हैं
बता दें कि सहारनपुर के मोहल्ला सराय मरदान अली में मशहूर तबला वादक उस्ताद शराफत अली खान रहते थे. वो कई साल पहले सहारनपुर छोड़कर फिल्म नगरी मुंबई में जाकर बस गए थे. अपने पिता और दादा की तरह ही संगीतकार साजिद और वाजिद ने भी खूब नाम और शोहरत कमाई. दोनों की जोड़ी बॉलीवुड में हिट हो गई. एकाएक दोनों सफलता की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. अब वाजिद की मौत से ये जोड़ी टूट गई है. उनके भाई साजिद खान भी उनके यूं अचानक दुनिया छोड़कर चले जाने से दुखी हैं. नम आंखों से उन्होंने अपने भाई को सुपुर्द-ए-खाक किया.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
आईपीएल
इंडिया
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion