Aligarh Wall Collapses: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है. यहां कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा चौकी के पास एक दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. जानकारी के अनुसार जर्जर दीवार के गिरने के कारण उसके पास खेल रहे बच्चे मलबे के नीचे दब गए. जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई है. वहीं चार अन्य बच्चे घायल बताए जा रहे हैं. फिलहाल घायल बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है.


बताया जा रहा है कि भुजपुरा चौकी के पास घर के बगल में काली प्लाट पर कुछ बच्चे देर शाम खेल रहे थे. जिस दौरान खाली प्लाट की जर्जर दीवार भर-भराकर गिर पड़ी. जिसके मलबे में पांच बच्चे दब गए. हादसे के बाद मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग मदद को दौड़ पड़े और बच्चों को दीवार के मलबे से बाहर निकाल सीधे अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों की टीम ने एक बच्ची को मृत घोषित कर दिया.






पुलिस ने कराया मृत बच्ची का पोस्टमार्टम


फिलहाल चार अन्य बच्चे घायल हो गए हैं. जिनमें से एक गंभीर रूप से घायल होने के कारण उसे जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. जिसका इलाज जारी है. वहीं छोटी बच्ची की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. वहीं पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी होते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृत बच्ची के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.


दीवार गिरने से हुई मौत


हादसे को लेकर अलीगढ़ के सिटी मजिस्ट्रेट गौरव रंजन श्रीवास्तव का कहना है कि 'अलीगढ़ थाने की भुजपुरा चौकी के अंतर्गत दीवार गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई और अन्य चार बच्चे घायल हो गए. घटना रात करीब 8:30 बजे हुई, जिसमें पांच बच्चे घायल हो गए. जिनमें से दो की हालत गंभीर थी. इनमें से एक बच्ची को मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया और एक लड़की का जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.'


यह भी पढ़ेंः 
Muzaffarnagar Viral Video: मुजफ्फरनगर में छात्र को थप्पड़ मारने के मामले में अब तक क्या-क्या हुआ? जानें यहां सभी अपडेट्स