मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एसटीएफ की नोएडा यूनिट और मथुरा पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन के बाद 2 लाख के इनामी बदमाश को ढेर कर दिया. वहीं, मुठभेड़ में चार अन्य बदमाश मौके से फरार हो गए. इस मुठभेड़ में एसटीएफ के दो जवान भी घायल हो गए.


दरअसल, एसटीएफ की नोएडा यूनिट को जानकारी मिली थी कि इनामी बदमाश और बावरिया गैंग का सदस्य अनिल उर्फ अमित उर्फ जूथरा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. जिसके बाद सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने मथुरा का रुख किया. यहां पुलिस के साथ मिलकर बदमाश को पकड़ने के लिए अभियान चलाया. इस दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई.


मुठभेड़ में लगी गोली
इस दौरान शातिर बदमाश अनिल उर्फ अमित कार को में आते देखा गया. जहां उन्हें नगला के समीप घेर लिया. कार में अनिल उर्फ अमित सहित पांच बदमाश मौजूद थे. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. दोनों तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. मुठभेड़ के दौरान 2 लाख रु के इनामी बदमाश अनिल के सीने में गोली लगी.


वहीं एसटीएफ के 2 जवान भी घटना में घायल हो गए. इनामी बदमाश अनिल उर्फ अमित को अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी रास्ते में मौत हो गई. वहीं, मौके से भागे चार बदमाशों की तलाश में पुलिस और एसटीएफ का अभियान जारी है.


कई जिलों में वांछित था अनिल
बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश पर मथुरा से 1 लाख रुपये, अलीगढ़ से 50 हजार रुपये और पलवल से 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था. यह शातिर बावरिया गैंग का सक्रिय सदस्य है. ये हाईवे पर लूट, डकैती के साथ दुष्कर्म के कई मामले में मथुरा, अलीगढ़ और पलवल में वांछित चल रहा था. 20 जनवरी 2020 को शातिर बदमाश अनिल ने अपने साथियों के साथ मिलकर केएमपी रोड पर सवारियों से लूटपाट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था.


ये भी पढ़ेंः


ग्रेटर नोएडाः मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, जिंदा कारतूस और बाइक बरामद

लखनऊः पीएम निधि योजना के लाभार्थियों से बात करेंगे पीएम मोदी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होंगे रू-ब-रू