संभल, एबीपी गंगा। यूपी में पुलिस बदमाशों के लिए काल साबित हो रही है। संभल में मुठभेड़ के दौरान ढाई लाख का इनामी बदमाश ढेर हो गया। मारे गए बदमाश की पहचान शकील के रूप में हुई है जो दो सिपाहियों की हत्याकर भागा था। मुठभेड़ के दौरान स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के दो सिपाहियों को भी गोली लगी है। उन्हें सीएससी में प्राथमिक उपचार के बाद जिलाअस्पताल रेफर किया गया है।
बता दें कि बंदियों की वैन में दो सिपाहियों की हत्या कर तीन बदमाश फरार हो गए थे। पुलिस ने तीनों को जिंदा या मुर्दा पकड़ने ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। इनमें से कमल को अमरोहा पुलिस ने गत 20 जुलाई को मुठभेड़ में मार गिराया था, जबकि धर्मपाल व शकील अभी तक फरार चल रहे थे। संभल पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ने के लिए अभियान चला रखा था।
रविवार को मुखबिर द्वारा पुलिस को सूचना मिली कि गवां क्षेत्र के मौलनपुर के जंगल में चार बदमाश रूके हुए हैं और वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। आशंका जताई कि इनमें धर्मपाल व शकील भी हो सकते हैं। इसका पता चलते ही संभल पुलिस हरकत में आई और एसओजी टीम के साथ ही मौलनपुर के एरिया को घेर लिया।
पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस द्वारा भी जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गया। इसके अलावा एसओजी टीम के सिपाही विनीत व विकास को भी गोली लगी और वे जख्मी हो गए। घायल बदमाश व सिपाहियों को पुलिस ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया।