फिरोजाबादः चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, 25 हजार का इनामी नसीर गिरफ्तार
फिरोजाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसका एक साथ मौके से फरार हो गया.
फिरोजाबाद, एबीपी गंगा। फिरोजाबाद में चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा. पकड़ा गया बदमाश कई मामलों में वांछित है. पुलिस ने इस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. फिलहाल, पुलिस को इसके बाकी साथियों की तलाश है.
जानकारी के मुताबिक थाना नारखी के बछगांव में आसन चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रुकने का इशारा किया. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को पैर में गोली लगी. वहीं, उसका दूसरा साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया.
पकड़े गए बदमाश की पहचान जाटउ गांव के रहने वाले नबीब उर्फ नसीर के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक नसीर पर कई मुकदमे दर्ज हैं. वह 25 हजार का इनामी वांछित है.
फिरोजाबाद के सिटी एसपी मुकेश मिश्र ने बताया कि पुलिस नाके पर चेकिंग कर रही थी. तभी इन बदमाशों से मुठभेड़ हुई. पकड़े गए बदमाश से एक 32 बोर की पिस्टल मिली है.
ये भी पढ़ेंः
शामलीः ओवरटेक की जल्दी में ट्रक ने मारी कार को टक्कर, दो की मौत, एक घायल कानपुर: घरवाले थे रिश्ते के खिलाफ, युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूदकर दी जान