वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले इमरान मसूद- संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है...
Saharanpur MP Imran Masood ने वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का विरोध करते हुए कहा कि यह धार्मिक आजादी और संविधान पर हमला है.
![वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले इमरान मसूद- संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है... waqf board amendment bill 2024 saharanpur mp imran masood attacks bjp वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले इमरान मसूद- संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/20a845126132c58f9efe936712b9edc01723105306650369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक पर सहारनपुर से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और सांसद इमरान मसूद ने संसद में अपना विरोध दर्ज कराया. उन्होंने कहा किये बिल भेदभाव करता है. वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को हथियाने की साजिश को आप बल दे रहे हैं. इससे संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं.
मसूद ने कहा कि धारा 40 को हटाया जाया रहा है. आप सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बावजूद इसे हटाना चाहते हो. आप संविधान के धज्जियां उड़ाने का प्रयास करोगे तो हम विरोध करेंगे.
इससे पहले कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने कहा कि यह विधेयक संविधान पर हमला है. उन्होंने सवाल किया, 'उच्चतम न्यायालय के आदेश से अयोध्या में मंदिर बोर्ड का गठन किया गया. क्या कोई गैर हिंदू इसका सदस्य हो सकता है. फिर वक्फ परिषद में गैर मुस्लिम सदस्य की बात क्यों की जा रही है?'
Waqf Amendment Bill अखिलेश यादव बोले- ये सोची समझी राजनीति के तहत हो रहा है
वेणुगोपाल ने दावा किया कि यह विधेयक आस्था और धर्म के अधिकार पर हमला है. उन्होंने कहा, 'अभी आप मुस्लिम पर हमला कर रहे हैं, फिर ईसाई पर करेंगे, उसके बाद जैन पर करेंगे.'
कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि यह विधेयक महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड के चुनाव के लिए लाया गया है, लेकिन देश की जनता अब इस तरह की विभाजन वाली राजनीति पसंद नहीं करती. वेणुगोपाल ने कहा कि यह विधेयक संघीय ढांचे पर भी हमला है.
इसके अलावा वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 का विरोध करते हुए लोकसभा में NCP-SCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, 'मैं सरकार से अनुरोध करती हूं कि या तो इस विधेयक को पूरी तरह से वापस ले या इसे स्थायी समिति को भेज दें. कृपया परामर्श के बिना एजेंडा आगे न बढ़ाएं.'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)