Waqf Board News: मोदी सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक लाने वाली है ताकि इनके कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके तथा इन निकायों में महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी हो सके. वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन को लेकर विधेयक पेश करने की चर्चाओं के बीच उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. 


ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि मीडिया में आई खबरों के अनुसार कि केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर नियंत्रण के लिए विधेयक ला सकती है. उन्होंने कहा कि आज इसकी आवश्यकता है क्योंकि वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अपने ढंग से कानून चलाते हैं, इसमें सरकार का कोई हस्तक्षेप नहीं होता, इसलिए सरकार यह कानून ला रही है ताकि अगर कहीं कोई गलती हो रही है तो सरकार उसमें हस्तक्षेप करे. वे(अखिलेश यादव) मुसलमानों का वोट लेने और उन्हें गुमराह करने के लिए इसका विरोध कर रहे हैं.


'मायावती को इसका स्वागत करना चाहिए'
अयोध्या रेप कांड पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिये कड़े कानून लाये जा रहे हैं. अयोध्या सांसद को रिजाइन देना चाहिये. उनकी पार्टी का वो नगर अध्यक्ष है. सोशल मीडिया पर आरोपी का फ़ोटो वायरल हो रहा है. राहुल गांधी के जाति मामले पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि अखिलेश जी जब प्रेस वार्ता करते हैं तो वो पत्रकार की जाति पूछते हैं. उनको अपनी जाति बतानी चाहिये.


आरक्षण में आरक्षण मुद्दे मायावती के विरोध पर उन्होंने कहा कि सपा-बसपा ने पिछड़े और दलितों के कंधे पर राजनीति की है. सुप्रीम कोर्ट ने आज आदेश दिया है तो इनको बुरा लग रहा है.इनके विरोध का कारण है कि अमीर अमीर होता रहे और गरीब गरीब रहे. मैं 22 साल से इसकी मांग कर रहा हूं. मायावती को इसका स्वागत करना चाहिये.


ये भी पढ़ें: 'लोगों के इलाज में धन की कमी बाधक न हो', जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी का अधिकारियों को निर्देश