Waqf Board: वक्फ बोर्ड विधेयक पर अखिलेश यादव बोले- 'मुसलमान भाइयों का अधिकार छीनना चाहती है BJP'
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने के लिए आने वाले संशोधन विधेयक की संभावना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर जुबानी हमला बोला है.
Waqf Board: वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में एक विधेयक लाए जाने की चर्चा है, हालांकि सोमवार को यह विधेयक संसद में नहीं आया है. इस विधेयक के जरिए वक्फ बोर्ड के कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके तथा इन निकायों में महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी हो सके. इसपर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया आई है.
अखिलेश यादव ने कहा, 'बीजेपी के पास मुस्लिम भाइयों का हक छीनने के अलावा कोई काम नहीं है. उन्हें जो स्वतंत्रता का अधिकार या अपने धर्म का पालन करने का अधिकार, अपनी कार्य प्रणाली को बनाए रखने का अधिकार मिले हैं बीजेपी उसे छीनना चाहती है. सीएम योगी आदित्यनाथ को पता चला कि नजूल एक उर्दू शब्द है, अधिकारी उन्हें समझाते रहे कि नजूल का मतलब कुछ और है.'
UP Politics: अखिलेश यादव बोले- 'अयोध्या की सच्चाई आप जानते हैं, BJP कर रही साजिश'
सपा आंदोलन जीवित है- सपा प्रमुख
अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र पार्क, गोमती नगर में समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता जनेश्वर मिश्र को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, "हम समाजवादियों ने जनेश्वर मिश्र को बहुत करीब से देखा है. उन्होंने पूरा जीवन समाजवादियों को आगे बढ़ाने के लिए काम किया.
सपा प्रमुख ने कहा कि जनेश्वर मिश्र उस पीढ़ी के नेता है जिन्होंने आजादी के बाद किसान, गरीब, मजदूर और हर वर्ग के लोगों के लिए कैसे समान का जीवन मिले और उन्हें कैसे आर्थिक और सामाजिक रूप से सम्मान दिलाने का काम किया जाए. उन्होंने जिस तरीके से हर वर्ग को जोड़ कर रखा उसी का परिणाम है कि आज सपा आंदोलन जीवित है."
उन्होंने कहा कि अयोध्या की सच्चाई आप जानते हैं. उपचुनाव से पहले बीजेपी साजिश कर रही है. मुसलमान के प्रति उनकी सोच अलोकतांत्रिक है. जो लोकतंत्र और संविधान पर भरोसा नहीं करता है वह सीएम योगी नहीं हो सकता है. मुख्यमंत्री जी केवल यादव और मुसलमान का नाम क्यों लिए हैं.