Waqf Bill 2024: वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2024 की समीक्षा के लिए गठित संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के 31 सदस्यों में से एक भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल को जेपीसी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर जेपीसी की घोषणा की जिसमें जगदंबिका पाल को अध्यक्ष नामित किया गया. जगदंबिका पाल, उत्तर प्रदेश स्थित सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज सीट से सांसद हैं.  वो लगातार चौथी बार के सांसद है. साल 2009 में पहली बार जगदंबिका पाल कांग्रेस से सांसद चुने गए लेकिन 2014 में बीजेपी ज्वाइन की और तीसरी बार सांसद बने. उससे पहले वो कांग्रेस (तिवारी) और लोकहित कांग्रेस में भी थे. जगदंबिका पाल 1 दिन के मुख्यमंत्री भी रहे हैं हालांकि उन्हें हाईकोर्ट सीएम नहीं मानता. 


इन सबके बीच लोगों में यह जिज्ञासा है कि आखिर जगदंबिका पाल को ही जेपीसी का चीफ क्यों बनाया गया? माना जा रहा है कि पाल की सभी दलों में स्वीकार्यता है. इसके अलावा उनके लंबे संसदीय कार्यकाल और वरिष्ठता को ध्यान में रखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है. साथ ही मुस्लिम समाज में भी उनकी अच्छी पहुंच मानी जाती है. ऐसे में पाल न सिर्फ संसद, बल्कि सड़क पर भी सर्वमान्य नेता माने जाते हैं. 2002 में यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे पाल 1993 से 2007 तक लगातार तीन बार  उत्तर प्रदेश विधान सभा के सदस्य भी थे. 


कन्नौज मामले में पीड़िता की बुआ का दावा- नवाब सिंह यादव को फंसाया जा रहा है, अभी और नाम...


JPC में कौन हैं मेंबर?
लोकसभा से JPC में कांग्रेस से सदस्यों में गौरव गोगोई, इमरान मसूद और मोहम्मद जावेद शामिल हैं. मोहिबुल्लाह (समाजवादी पार्टी); कल्याण बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस); ए राजा (डीएमके); लावु श्री कृष्ण देवरायलु (तेलुगु देशम पार्टी); दिलेश्वर कामैत (जेडीयू); अरविंद सावंत (शिवसेना-यूबीटी); सुरेश म्हात्रे (एनसीपी-शरद पवार); नरेश म्हस्के (शिवसेना); अरुण भारती (लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास); और असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) पैनल के  सदस्य हैं.


राज्यसभा में चार-चार सदस्य भाजपा और विपक्ष से हैं जबकि एक मनोनीत सदस्य है. राज्यसभा से शामिल सदस्यों में बृज लाल (भाजपा), मेधा विश्राम कुलकर्णी (भाजपा), गुलाम अली (भाजपा), राधा मोहन दास अग्रवाल (भाजपा); सैयद नसीर हुसैन (कांग्रेस); मोहम्मद नदीमुल हक (तृणमूल कांग्रेस); वी विजयसाई रेड्डी (वाईएसआरसीपी); एम मोहम्मद अब्दुल्ला (डीएमके); संजय सिंह (आप) और मनोनीत सदस्य धर्मस्थल वीरेंद्र हेगड़े शामिल हैं.