UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने
CM Yogi Adityanath ने कहा, नए उत्तर प्रदेश' में प्रारंभ हो रहे 3 दिवसीय UPGIS-2023 में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों, सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है.
![UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने Warm welcome greetings in New Uttar Pradesh understand the meaning of this tweet of CM Yogi UPGIS-2023: 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन, समझिए CM योगी के इस ट्वीट के मायने](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/10/c92a6874d29fae532be937f577c9c0a01676002319491486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh News: यूपी के लखनऊ (Lucknow) में आज से शुरू होने वाले यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट 2023 (UP Global Investors Summit 2023) की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. कार्यक्रम स्थल से इसकी तस्वीरें भी आईं हैं. इसमें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Union Defense Minister Rajnath Singh) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) भाग लेंगे. इसके पहले आज सुबह सीएम योगी ने ट्वीट करके इसे समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ बताया. यह तीन दिवसीय समिट प्रदेश समेत देश के विकास को नई दिशा देने वाला बताया जा रहा है. इससे लाखों करोड़ का निवेश जुटाने का लक्ष्य तय किया गया है. सीएम ने कहा कि इस दिन प्रदेश के विकास की कहानी को पूरी दुनिया देखेगी. उनका कहना है कि प्रदेश में विकास की अपार संभावनाएं हैं.
यूपी में लगातार दूसरी बार सरकार में आने के बाद से ही प्रदेश सरकार दावा करती रही है कि यूपी को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाना है. योगी सरकार का दावा है कि कानून व्यवस्था ठीक होने से प्रदेश में निवेशकों की रूचि बढ़ी है. सरकार का प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य है. ऐसे में इस सम्मेलन को लेकर सरकार बहुत पहले से ही तैयारियों में जुटी हुई थी. इसे लेकर खुद सीएम योगी समेत उनकी सरकार के मंत्रियों ने देश विदेश के कई बड़े शहरों का दौरा किया और निवेश आकर्षित करने की कोशिश की. प्रदेश सरकार का यह भी कहना है कि यूपी में जबसे बीजेपी की सरकार आई है गुंडाराज खत्म हुआ है और विकास की एक नई गाथा लिखी जा रही है.
लखनऊ में होने वाले उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। तस्वीरें कार्यक्रम स्थल से हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 10, 2023
PM मोदी, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 में भाग लेंगे। pic.twitter.com/ASpTNlpWhQ
निवेशकों को दिला रहे भरोसा
योगी सरकार का यह भी कहना है कि पहले की सरकारों में प्रदेश में निवेशक निवेश करने से बचते थे क्योंकि सरकारों ने उन्हें माहौल और भरोसा नहीं दिया. किसी भी प्रदेश के विकास के लिए यह सबसे आवश्यक है कि वहां निवेश कितना आ रहा है, क्योंकि इससे रोजगार के अवसर तो पैदा होते ही हैं बुनियादी ढ़ांचा भी मजबूत होता है. यही वजह है कि सीएम योगी निवेशकों के स्वागत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रहे हैं. आज भी अपने ट्वीट में उन्होंने 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत अभिनंदन की बात कही है और आने वाले मेहमानों को लगातार यह भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहे हैं कि आज का यूपी पहले वाला यूपी नहीं रहा, आप बेफिक्र होकर यहां निवेश करें, सरकार हर तरह से मदद करने को तैयार है.
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 10, 2023
UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन!
क्या कहा है सीएम योगी ने
सीएम योगी ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश में समृद्धि के स्वर्णिम अध्याय का शुभारंभ हो रहा है. UPGIS-2023 में पधारे सभी निवेशक बंधुओं का सुरक्षा, सुविधा और असीम संभावनाओं से युक्त 'नए उत्तर प्रदेश' में हार्दिक स्वागत-अभिनंदन! विकसित भारत के स्वप्नद्रष्टा, 'नए भारत' के शिल्पकार प्रधानमंत्री मोदी का आस्था व उद्यमिता की पावन धरा उ.प्र. आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! आपके विजनरी नेतृत्व में उ.प्र. 'रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म' मंत्र को आत्मसात कर 'उद्यम प्रदेश' बन रहा है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब एक साथ सभी 75 जनपदों में निवेश हो रहा है. UPGIS-2023 प्रदेश को $01 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के साथ ही देश को $05 ट्रिलियन की इकोनॉमी बनाने के संकल्प को पूर्ण करेगा. 'नए भारत' के 'नए उत्तर प्रदेश' में आज से प्रारंभ हो रहे तीन दिवसीय UPGIS-2023 में निवेशकों, नीति-निर्धारकों, कॉरपोरेट जगत के प्रतिनिधिमंडलों, शिक्षाविदों एवं सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत है.
UPGIS 2023: पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में बदलाव, अब इस समय तक पहुंच जाएंगे लखनऊ
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)