Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश स्थित प्रयागराज में महाकुंभ के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रमुख लोगों, राज्यों के मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों को न्योता दिया गया है. इस पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सरकार के फैसले की आलोचना की थी. अब इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने जवाब दिया है. यह पूछे जाने पर कि क्या सीएम योगी ने पूर्व मुख्यमंत्रियों और अखिलेश यादव को निमंत्रण दिया है? सीएम ने कहा कि जितना मेरा अधिकार है, उतना ही उनका भी है.


मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी लोग आएं. पवित्र होकर जाएं. तो यहां की व्यवस्था और अपने समय की व्यवस्था देखेंगे तो हो सकता है कुछ अच्छे शब्द उनके मुंह से निकले. सीएम योगी ने आजतक को दिए एक साक्षात्कार में कहा- हम लोग सभी को दिल से निमंत्रण देते हैं, दिमाग बहुत नहीं लगाते. 


महाकुंभ में बदले हुए नाम से शिरकत करेंगी स्टीव जॉब्स की पत्नी? कैलाशानंद महाराज बोले- वो हमारी बेटी की तरह


अखिलेश ने निमंत्रण पर क्या कहा था?
बता दें बीते महीने एक प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा था 'कुंभ में निमंत्रण नहीं दिया जाता है. लोग अपने आप आते हैं. मैं किसी के बारे में कुछ कहना नहीं चाहता. हमने धर्म में सीखा और पढ़ा है कि ऐसे आयोजनों में लोग खुद आते हैं. जो करोड़ो लोग आएंगे क्या उन्हें निमंत्रण दिया जाता है?'


अखिलेश यादव खुद कुंभ में जाएंगे या नहीं, सपा चीफ ने इस पर भी जवाब दिया था. बीते दिनों एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अखिलेश ने कहा था कि हम कुंभ में जाएंगे. परिवार के साथ जाएंगे. हम पुण्य लेने जाएंगे और सरकार के लोग पाप धुलने जाएंगे.


सीएम फडणवीस को दिया निमंत्रण
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले को महाकुंभ में भाग लेने के लिए निमंत्रण दिया. वहीं, राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने इस संबंध में आईएएनएस से बातचीत की. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले के बारे में जानकारी दी गई.


इस मेले में पूरे प्रदेश, देश और विदेश से श्रद्धालु पूजा-अर्चना और स्नान के लिए आएंगे. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों का संगम है. यह महाकुंभ हर 12 साल में एक बार लगता है और इस अवसर पर लाखों लोग यहां आकर पुण्य अर्जित करते हैं.