Bigg Boss 13 अब तक का सबके लोकप्रिय शो रहा, लेकिन विनर सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर खूब विवाद भी हुआ। दर्शकों और सिलेब्रिटीज ने बिग बॉस मेकर्स पर विनर फिक्स्ड करने का आरोप भी लगाया। वहीं हाल ही में सोशल मीडिया पर एक विडियो भी वायरल हुआ जिसे देखकर लग रहा है कि वो कलर्स चैनल के कंट्रोल रूम था और फिनाले में सिद्धार्थ और आसिम रियाज को बराबर वोट मिले थे।



लेकिन एक वेबसाइट ने एक खुलासा किया है, जो काफी चौंकाने वाला है। वोटिंग रिजल्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा 37 पर्सेंट वोट मिले, जबकि आसिम रियाज को मात्र 17 पर्सेंट। यानि सिद्धार्थ ने काफी ज्यादा वोटों से आसिम को मात दी थी। वहीं शहनाज गिल को 16 पर्सेंट वोट मिलने का दावा किया गया है, जबकि रश्मि देसाई को 15 पर्सेंट। इस हिसाब से देखा जाए तो सिद्धार्थ शुक्ला का 'बिग बॉस 13' विनर बनना फिक्स्ड नहीं था।



आपको बता दें, ट्रॉफी जीतने के बाद मेकर्स के साथ-साथ सिद्धार्थ शुक्ला तक को खूब खरी-खोटी सुनाई गई। बिग बॉस 13 के रनर अप रहे आसिम रियाज से लेकर पारस छाबड़ा, आरती सिंह और रश्मि देसाई तक ने भी शो और उसके विनर के फिक्स्ड होने के दावों को सिरे से नकार दिया था।