Waseem Rizvi News: जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी (वसीम रिजवी) ने मंगलवार को शिया वक्फ बोर्ड की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने बोर्ड की बैठक से पहले शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष अली जैदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. बता दें कि वसीम रिजवी ने पिछले हफ्ते हिंदू धर्म अपना लिया था और अपना नया नाम जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी रख लिया था.
वसीम रिजवी ने दावा किया कि उनका सिर काटने के लिए लगभग हर हफ्ते 'फतवा' जारी किया जा रहा है और वह एक मुसलमान के रूप में असुरक्षित महसूस करते हैं. बता दें कि इससे पहले तेलंगाना के कांग्रेस नेता फिरोज खान ने वसीम रिजवी के सिर काटने पर 50 लाख रुपये तक के इनाम की घोषणा की. उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी के खिलाफ जांच होनी चाहिए. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि अभी तक आधिकारिक शिकायत नहीं की गई है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
'वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को मिलेगा 11 लाख का इनाम'
इससे पहले मुरादाबाद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के एक नेता ने वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. मुरादाबाद शहर एआईएमआईएम के अध्यक्ष वकी रशीद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि वसीम रिजवी सांप्रदायिक दंगों की योजना बना रहा है और एक विशेष समूह के इशारे पर अपने बयानों से दो समुदायों के बीच की खाई पैदा करने की कोशिश कर रहा है. साथ ही एआईएमआईएम नेता ने आरोप लगाया कि रिजवी अपने नाम दर्ज कई आपराधिक मामलों से राहत पाने के लिए ये सब कर रहा है.
ये भी पढ़ें :-