First Session of 18th Lok Sabha: 18वीं लोकसभा के लिए सांसदों का शपथ ग्रहण जारी है. ऐसे में उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार (25 जून) को लोकसभा सांसद के रूप में शपथ ली. शपथ के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो कांग्रेस के सदस्य अपने स्थान पर खड़े हो गए और ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाने लगे तो अखिलेश यादव ने रिएक्शन भी दिया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
राहुल गांधी शपथ के दौरान अपने हाथ में संविधान लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों को दिखाया. उन्होंने अपना शपथ ग्रहण 'जय हिंद, जय संविधान' के नारे के साथ समाप्त किया. कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने रायबरेली से सांसद के रूप में शपथ ली और इस दौरान उन्होंने अपने हाथ में संविधान की प्रति ले रखी थी.
राहुल गांधी के शपथ के दौरान लगे नारे
शपथ के लिए जब राहुल गांधी का नाम पुकारा गया तो विपक्ष के नेता अपने स्थान पर खड़े हो गए और ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाने लगे. उनके शपथ लेने के बाद भी कांग्रेस सदस्यों ने ‘जोड़ो जोड़ो, भारत जोड़ो’ के नारे लगाए. इस दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव भी नारा लगाए. राहुल गांधी के शपथ ग्रहण के दौरान सपा चीफ अखिलेश यादव ने रिएक्शन दिए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
इस बार रायबरेली से चुने गए हैं राहुल गांधी
राहुल गांधी ने वर्ष 2022 में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ और इस साल की शुरुआत में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ निकाली थी.राहुल गांधी इस बार उत्तर प्रदेश के रायबरेली लोकसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. इससे पहले वह लोकसभा में केरल के वायनाड और उत्तर प्रदेश के अमेठी का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें: फैजाबाद से सांसद अवधेश प्रसाद ने ली शपथ,लगे जय श्रीराम और जय अवधेश के नारे