Modi Ka Sixer LIVE: BJP सांसद अनिल बलूनी बोले- मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां ऐतिहासिक
Modi Ka Sixer LIVE: BJP सांसद अनिल बलूनी बोले- मोदी सरकार की एक साल की उपलब्धियां ऐतिहासिक
जानिए, Modi Ka Sixer ई-कॉन्क्लेव में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मोर्य, दिनेश शर्मा से लेकर विपक्षी दलों के नेताओं ने क्या कुछ कहा. कोरोना संकट काल में मोदी सरकार के एक्शन प्लान पर क्या है विपक्ष की राय. केंद्र में मोदी सरकार के 6 साल की क्या उपलब्धियां रही और क्या चुनौती. इसपर देखिए पक्ष-विपक्ष का बात.
ABP News BureauLast Updated:
29 May 2020 04:22 PM
अनिल बलूनी ने कहा कि उत्तराखंड का पर्यटन हमारे लिए रीढ़ की हड्डी है, लेकिन आज हमें कोरोना से लड़ना है, उसे भगाना है.
अनिल बलूनी ने कहा कि मोदी सरकार का ये एक साल इतिहास में दर्ज करने वाला है. पहली बार CDS का गठन हुआ. बिना बवाल के धारा 370 हट गई. मोदी सरकार में ही राम मंदिर का फैसला हुआ.
Modi Ka Sixer में एबीपी गंगा से जुड़े हैं बीजेपी सांसद अनिल बलूनी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का पहले पांच वर्ष शानदार रहे हैं. पिछले एक साल की बात करें, तो जनवरी से सरकार कोविड-19 से लड़ रही है. अगर हम केवल 9 महीने की बात करें, तो इसमें कई ऐतिहासिक फैसले लिए गए. जिसमें धारा 370 और 35 ए के हटाए जाने से लेकर नागरिकता संशोधन कानून, तीन तलाक और राम मंदिर निर्माण जैसे फैसले शामिल है.
हरक सिंह रावत ने कहा कि मोदी राज में पाकिस्तान को सही जवाब मिला है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को लगातार करारा जवाब दिया गया है. वो बोले- जो काम नेहरू और इंदिरा जी नहीं कर पाए, वो मोदी जी ने कर दिखाया.
हरीश रावत ने कहा कि नेपाल भी आज हमसे खफा है. वहीं हरक सिंह राहत बोले- मोदी राज में सबसे मजबूत अंतरराष्ट्रीय नीति.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने कहा कि कांग्रेस सही मायनों में विपक्ष में भी नहीं.
हरीश रावत ने देश की बिगड़ती अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार का घेराव किया. उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर से पहले की अर्थव्यवस्था बुरे दौर में. किस तरफ अर्थव्यवस्था जा रही है.
Modi Ka Sixer में एबीपी गंगा से जुड़े हैं उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीत रावत.
निरहुआ ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा कि सब लोग महागठबंधन बनाकर कोरोना के खिलाफ लड़े होते, जैसे सब महागठबंधन बनाकर मोदी जी के खिलाफ खड़े होते हैं.
दिल्ली सरकार और महाराष्ट्र सरकार पर मनोज तिवारी का बड़ा हमला, बोले- मजदूरों को अफवाहों में फंसाया गया.
मनोज तिवारी ने कहा कि हमें कुछ चीजें बहुत खटकी हैं. महाराष्ट्र को, राजस्थान को बस नहीं दी गईं, लेकिन कांग्रेस की बड़ी नेता प्रियंका गांधी जी यूपी को बस देना चाहती थीं. दिल्ली में कैसे मजदूरों को आनंद विहार बस स्टेशन पर जाने पर मजबूर किया गया. मुंबई के बांद्रा में मजदूरों की भीड़ को वहां इकट्ठा होने पर किसने मजबूर किया.
बीजेपी नेता दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि इस संकट की घड़ी में राजनीति नहीं होनी चाहिए थी. उन्होंने कहा कि जो मजदूर का दर्द और तकलीफ है, वो किसको दिखाएं.
मनोज तिवारी ने कहा कि पहली बार देश में फ्री राशन बांटा गया. पूरी दुनिया में मोदी जी की तारीफ हुई.
मनोज तिवारी ने कहा कि हम लोग भी मजदूर ही हैं. लॉकडाउन में हमको को तकलीफ हुई. हमारी बेटी मुंबई में फंसी हुई है.
निरहुआ ने कहा कि इस संकट की घड़ी में घबराने की जरूरत नहीं है. मनोज तिवारी ने कहा कि लॉकडाउन में कई लोगों को राहत पहुंचाई.
निरहुआ ने कहा कि जो लोग अपने घर जा रहे हैं. उनसे मैं अनुरोध करूंगा कि वो नियमों का पालन करें और घर जाकर क्वारंटाइन रहें.
Modi ka Sixer में अब जुड़े है बीजेपी सांसद और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी और बीजेपी नेता व गायक दिनेश लाल निरहुआ.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि जब तक बीजेपी में अटल बिहारी वाजपेयी का कार्यकाल था, तब तक सभी कंधे से कंधा मिलाकर काम करते थे.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि योजनाएं कांग्रेस की है, बीजेपी ने केवल नाम ही बदले.
सपा नेता अभिषेक मिश्रा ने आरोप लगाया कि मजदूरों को छला जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि पीएम केयर फंड को ऑडिट के बाहर क्यों रखा गया है.
कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने आरोप लगाया कि सिर्फ लॉकडाउन में ही देश कंगाल हो गया है. देश की अर्थव्यवस्था बुरे हाल में हैं.
सतीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 और 35 ए हटाने से लेकर राम मंदिर निर्माण जैसे ऐतिहासिक फैसले लिए गए है.
Modi ka Sixer में अब उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी जड़े हैं. उन्होंने इस दौरान सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि Make in India, Start Up India, Kaushal Vikas Yojana से अपने पहले ही कार्याकल में मोदी सरकार ने विकास की नींव रखी.
अपर्णा यादव ने कहा कि योजनाएं तो कई हैं, लेकिन योजनाएं जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं. अधिकारी लापरवाह हैं.
कोरोना संकट काल में विपक्ष की भूमिका के मुद्दे पर अपर्णा यादव ने कहा कि मुश्किल दौर में राजनीति शर्मनाक है.
कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने आरोप लगाया कि क्वारंटाइन सेंटर अब यातना घर बन गए हैं.
सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा यादव ने कहा कि श्रमिकों पर राजनीति क्यों हो रही है. इस लॉकडाउन में सबसे ज्यादा वो प्रभावित हुए हैं. इसपर कोई सवाल नहीं उठा रहा है कि आखिर ग्राउंड पर क्या गड़बड़ी हो रही है.
लॉकडाउन पर विपक्ष की बयानबाजी के मुद्दे पर कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने कहा कि सबसे पहले राहुल जी ने कहा था कि कोविड की दस्तक भारत में हो रही है, तब केंद्र के मंत्री ने राहुल जी का मजाक उठाया. अगर उस वक्त सरकार सचेत हो जाती है, तो ये स्थिति नहीं होती.
कांग्रेस नेता ने यूपी बस पॉलिटिक्स का मुद्दा उठाया. इसपर दीप्ति रावत ने कहा कि ये अपने राज्यों में अपनी जिम्मेदारी निभा नहीं रहे हैं और भाजपा शासित राज्यों में राजनीति कर रहे हैं.
कांग्रेस नेता अराधना मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा महिलाएं प्रभावित.
दीप्ति रावत ने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लोन की सुविधा. कांग्रेस नेता अराधना ने इसपर महिलाओं के 33 फीसदी आरक्षण का मुद्दा उठाया.
अबतक कितने मजदूर यूपी वापस आ चुके हैं. इस सवाल पर उन्होंने बताया कि 4 लाख से ज्यादा मजदूर अभी तक मजदूर आ चुके हैं. उनकी स्क्रीनिंग की जा चुकी है.
Modi Ka Sixer में अब उत्तराखंड की राज्य मंत्री दीप्ति रावत और कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा जुड़ीं हैं. महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर मोदी सरकार ने क्या-कुछ किया. इसपर दीप्ति रावत ने कहा कि हमारी लॉ मिनिस्ट्री ने महिलाओं के लिए फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. जिसपर वो घरेलू हिंसा, वर्कप्लेस पर अपराध जैसी शिकायतें दर्ज करा सकती हैं.
दिनेश शर्मा ने कहा कि हमने उद्योग और आर्थिक क्षेत्र व स्वास्थ्य के क्षेत्रों में पहल की है. इसमें केंद्र का सहयोग रहा है.
लॉकडाउन पर विरोधियों द्वारा उठाए जा रहे सवालों पर दिनेश शर्मा ने कहा कि जब आपदा का समय हो, तो सरकार के पक्ष में विपक्षी दलों को खड़ा होना चाहिए था. यहां तक मुख्यमंत्री योगी अपने पिता के अंतिम संस्कार में भी शामिल नहीं हुए.
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा कोरोना संकट की बात करते हुए कहा कि ये बात सही है कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सबको पता था कि प्रवासी को लौटने से संक्रमण बढ़ सकता है, लेकिन योगी सरकार सभी को वापस लेकर आ रही है. सभी की स्क्रीनिंग कराई जा रही है. सभी सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे हैं.
Modi Ka Sixer में अब जुड़े हैं यूपी की डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा. उन्होंने सरकार की 6 साल की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि हमने लोगों को बैंक खाते तक जोड़ा. कश्मीर से 370 और 35 ए को खत्म किया. मोदी के कार्यकाल में सभी असंभव कार्य पूरे हुए.
हमारे सभी पड़ोसियों के साथ संबंध ठीक नहीं रहे: प्रमोद तिवारी
राहुल गांधी महाराष्ट्र सरकार से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं: सुधांशु त्रिवेदी
गुजरात हाईकोर्ट ने कहा था कि अहमदाबाद में अस्पताल यातना गृह है, ये गुजरात मॉडल है: प्रमोद तिवारी
प्रमोद तिवारी ने हेल्थ सेक्टर में मोदी सरकार ने कमी की. उन्होंने आरोप लगाया कि हेल्थ सेक्टर के लिए मोदी सरकार ने कुछ नहीं किया.
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रमोद तिवारी पर पलटवार करते हुए कहा कि WHO से ज्यादा समझदार कांग्रेस बनती है.
प्रमोदी तिवारी ने नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम पर भी सवाल उठाते हुए इसे बड़ी भूल बताया. उन्होंने कहा कि जहां-जहां ट्रंप के कदम पड़े, वहां कोरोना से बुरा हाल. मोदी सरकार ने बड़ी गलतियां की हैं.
प्रमोद तिवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आपने (बीजेपी) लॉकडाउन लगाने से पहले देश की जनता का विचार नहीं किया. कम से कम एक हफ्ते का समय तो दिया होता. यहां आपने ऐतिहासिक भूल की है. कम से कम फंसे हुए लोगों को घर पर पहुंच जाने दिया होता. दूसरा सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि आपको सबसे पहले इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बंद करना चाहिए था.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि नोटबंदी की तरह, अचानक लॉकडाउन लगाया. लॉकडाउन पर उठाए सवालों पर सुधांशु त्रिवेदी बोले- कोरोना काल में जनता का साथ मिला है. शुरुआत में टेस्ट के लिए भारत में केवल एक ही लैब थी और आज देश में 700 से 800 टेस्टिंग लैब हैं.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस वक्त देश की स्थिति भयावह है. भाजपा की उपलब्धि नहीं, जख्मों पर नमक है. उन्होंने कहा कि एक चुनौती सामने आई और आप उसका सामना नहीं कर सके. उन्होंने कहा कि जब देश में लॉकडाउन लगाया, तो भारत में कोरोना के हजार केस भी नहीं थे और आज स्थिति ये है कि हम संक्रमण के मामले में भयावह स्थिति में पहुंच गए हैं.
Modi ka Sixer में अब एबीपी गंगा से जुटे हैं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी. मोदी सरकार के 6 साल कैसे रहे. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जनआधार जो मिला था, उसपर सरकार खरी उतरी है.
Modi ka Sixer में अब एबीपी गंगा से जुटे हैं बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी और कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी. मोदी सरकार के 6 साल कैसे रहे. इस पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जनआधार जो मिला था, उसपर सरकार खरी उतरी है.
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि विपक्ष सेवा करने के बजाय फोटो सेशन कर रहा है.
Modi Ka Sixer में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बस पॉलिटिक्स को लेकर कांग्रेस को निशाने पर लिया. मौर्य ने कहा कि राजनीति करना कांग्रेस की आदत है. उन्होंने कहा कि 27 लाख प्रवासी श्रमिक यूपी लौटे हैं.
बैकग्राउंड
नई दिल्ली: मोदी सरकार 2 का एक साल पूरा हो चुका है। ये एक साल कैसा रहा। सरकार की क्या उपलब्धियां और क्या चुनौती रही। आगे के लिए सरकार की क्या रणनीति रहेगी। कोरोना संकट काल में हुए नुकसान से उभरने का क्या प्लान है। इन सभी मुद्दों पर बात करने से लिए एबीपी गंगा ने ई-कॉन्क्लेव का आयोजन किया है।
मोदी सरकार 2 के एक साल को मिलाकर केंद्र की सत्ता पर राज कहते हुए एनडीए सरकार को 6 साल पूरे हो चुके हैं। सरकार के मंत्रियों और नेतागण अपने इस कार्यकाल के बारे में क्या सोचते हैं और क्या कहना चाहते हैं। इसपर एबीपी गंगा पर सुबह 11 बजे से लगातार देखिए Modi Ka Sixer. इस ई-कॉन्क्लेव में सरकार के बड़े नेता एबीपी गंगा से ऑनलाइन जुड़ेंगे।
Modi Ka Sixer: ये हैं ई-कॉन्क्लेव का पूरा शेड्यूल
1- सुबह 11 बजे हमने जुड़ेंगे यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य। 2- सुबह साढ़े 11 बजे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी Vs बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी 3- दोपहर 12 बजे यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जुड़ेंगे। 4- दोपहर साढ़े 12 बजे योगी सरकार की मंत्री स्वाति सिंह, अराधना मिश्रा- नेता विधानमंडल दल कांग्रेस, समाजिक कार्यक्रम अपर्णा यादव जुड़ेंगी 5- दोपहर डेढ़ बजे सपा नेता अभिषेक मिश्रा, कांग्रेस नेता दीपक सिंह और बीजेपी नेता डॉक्टर सतीश द्विवेदी जुड़ेंगे 6- दोपहर 2 बजे दिनेश लाल यादव निरहुआ और सांसद व दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी