ABP Ganga New Show: आज से हर रोज शाम 6 बजे और रात साढ़े 10 बजे देखें एबीपी गंगा का नया शो 'अक्षम्य'
एबीपी गंगा आज से नया शो लॉन्च कर रहा है. इस शो का नाम है 'अक्षम्य'. यह शो हर रोज शाम 6 बजे और रात 10:30 बजे प्रसारित होगा.
ABP Ganga New Show Launch: एबीपी गंगा आज से नया शो लॉन्च कर रहा है. इस शो का नाम है 'अक्षम्य'. यह शो हर रोज शाम 6 बजे और रात 10:30 बजे प्रसारित होगा. जनता की बुनियादी जरूरतों में सिर्फ रोटी, कपड़ा और मकान ही नहीं होता. बेहतर कानून व्यवस्था भी आज के वक्त में बेहद जरूरी है. उत्तर प्रदेश का जिक्र वैसे भी पूरे देश में कानून व्यवस्था को लेकर हो रहा. लेकिन फिर भी शहर-शहर कानून व्यवस्था को चुनौती देने वाले सिर उठा लेते हैं. आम जनता की सुख शांति के दुश्मनों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए एबीपी गंगा नया शो लॉन्च कर रहा है.
इस शो में ऐसे चेहरे बेनकाब होंगे, जिनका काम अक्षम्य है. इस शो में हर उस झूठ से पर्दा हटेगा, जो अक्षम्य है. इस शो में हर उस साजिश का भंडा फूटेगा, जो अक्षम्य है. ये शो इस वजह से अलग है, क्योंकि इसमें वारदात की पूरी पड़ताल होगी और उसके बाद हर एक सच आपके सामने होगा.
किसी की माफियागीरी हो या गुंडागीरी. कोई दबंगई दिखाने वाला ही क्यों ना हो, अगर उसने अक्षम्य काम किया है तो उसकी पूरी कुंडली एबीपी गंगा के इस शो में सामने आएगी. सनक से लेकर सनसनी पैदा करने वाली साजिश भी अक्षम्य होती है. कानून को चुनौती देना अक्षम्य होता है. कभी-कभी कोई वारदात देखने में छोटी जरूर लगती है, लेकिन जानलेवा भी साबित हो जाती है. इसलिए हमारे इस खास शो में हर वो खबर होगी, जो आपको सावधान भी करेगी. एबीपी गंगा के नए शो को (https://www.youtube.com/c/ABPGanga/videos) पर भी देखा जा सकता है.
जानिए- शो में क्या होगा खास?
इस शो में ऐसे चेहरे बेनकाब होंगे, जिनका काम अक्षम्य है. इस शो में हर उस झूठ से पर्दा हटेगा, जो अक्षम्य है. इस शो में हर उस साजिश का भंडा फूटेगा, जो अक्षम्य है. ये शो इस वजह से अलग है, क्योंकि इसमें वारदात की पूरी पड़ताल होगी और उसके बाद हर एक सच आपके सामने होगा.
किसी की माफियागीरी हो या गुंडागीरी. कोई दबंगई दिखाने वाला ही क्यों ना हो, अगर उसने अक्षम्य काम किया है तो उसकी पूरी कुंडली एबीपी गंगा के इस शो में सामने आएगी. सनक से लेकर सनसनी पैदा करने वाली साजिश भी अक्षम्य होती है. कानून को चुनौती देना अक्षम्य होता है. कभी-कभी कोई वारदात देखने में छोटी जरूर लगती है, लेकिन जानलेवा भी साबित हो जाती है. इसलिए हमारे इस खास शो में हर वो खबर होगी, जो आपको सावधान भी करेगी.
ये भी पढ़ें-
ज्ञानवापी मस्जिद मामले को लेकर मायावती का सरकार पर हमला, कहा- धार्मिक स्थलों को निशाना बना रही BJP